तुर्की-सीरिया में 12 घंटों के भीतर 3 बेहद शक्तिशाली भूकंप: कम से कम 2300 लोगों को सुला दिया मौत की नींद

Published : Feb 06, 2023, 05:10 PM ISTUpdated : Feb 07, 2023, 12:19 AM IST
Turkey earthquake

सार

यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार, सोमवार की शाम दक्षिण-पूर्वी तुर्की में 7.5 तीव्रता का एक और भूकंप आया।

Three powerful earthquake hits Turkey: तुर्की, सीरिया में सोमवार की सुबह आए शक्तिशाली भूकंप ने 2300 से अधिक लोगों को मौत की नींद सुला दी है। अभी मौतों और तबाही का आंकलन किया ही जा रहा था कि सोमवार को ही दो और बेहद शक्तिशाली भूकंप ने तुर्की को हिला दिया। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार, सोमवार की शाम दक्षिण-पूर्वी तुर्की में 7.5 तीव्रता का एक और भूकंप आया। भूकंप में हताहतों की संख्या का विस्तृत ब्योरा आना अभी बाकी है। दूसरा भूकंप स्थानीय समयानुसार दोपहर 1:24 बजे इकिनोजु शहर से 4 किमी दक्षिण-दक्षिण पूर्व में आया। टर्किश मीडिया के मुताबिक, यहां भूकंप के तीन बेहद शक्तिशाली झटके महसूस किए जा चुके हैं। पहला तुर्किये के वक्त के मुताबिक, सोमवार की सुबह करीब चार बजे (7.7) और दूसरा करीब 10 बजे (7.6) और तीसरा दोपहर 3 बजे (6.0) भूकंप आया। इसके अलावा 78 आफ्टर शॉक्स दर्ज किए गए। इनकी तीव्रता 4 से 5 रही।

सुबह आए भूकंप ने 2300 से अधिक को सुलाया मौत की नींद

दक्षिणी तुर्की या तुर्किये (Turkey) में सोमवार की सुबह शक्तिशाली भूकंप ने तबाही मचा दी। बेहद शक्तिशाली इस भूकंप की तीव्रता 7.8 मापी गई है। जीएफजेड ने कहा कि भूकंप 10 किमी की गहराई पर था। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (जीएफजेड) ने कहा कि सोमवार तड़के मध्य तुर्की में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया। तुर्किये सहित सीरिया, लेबनान और इजराइल में 2300 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। हजारों लोग इस भूकंप की वजह से घायल हो चुके हैं। कई शहरों के नामोनिशान इस भूकंप की वजह से मिट चुका है। हर ओर तबाही का मंजर है।

भारत भेज रहा रेस्क्यू व रिलीफ टीमों को…

विनाशकारी भूकंप के बाद राहत कार्य के लिए दुनिया के देश मदद को आगे आए हैं। भारत ने अपनी रेस्क्यू टीमों को भेजने का फैसला किया है। पीएम नरेंद्र मोदी के निर्देश पर पीएमओ में भूकंप प्रभावित देशों की सहायता और रेस्क्यू के लिए मंथन किया गया। पीएमओ के प्रधान सचिव डॉ.पीके मिश्रा की अध्यक्षता में हाईलेवल की मीटिंग में तय हुआ कि तुर्किये रिपब्लिक की सरकार के साथ कोआर्डिनेशन में रेस्क्यू और रिलीफ टीमें भेजी जाएंगी। भारत से एनडीआरएफ और डॉक्टर्स की टीम तत्काल रवाना की जाएंगी। इस टीम में ट्रेन्ड डॉग स्क्वायड सहत मेडिकल किट्स भी भेजी जाएगी। पढ़िए पूरी खबर…

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बैटरी से निकली चिंगारी ने ली 20 जान, एक प्रेगनेंट महिला भी शामिल- देखें इंडोनेशिया आग का VIDEO
रूसी राष्ट्रपति पुतिन की भारत यात्रा से खुश क्यों है अमेरिका और चीन? जानें सबसे बड़ी वजह