सार

पीएम नरेंद्र मोदी के निर्देश पर पीएमओ के प्रधान सचिव डॉ.पीके मिश्रा की अध्यक्षता में हाईलेवल की मीटिंग में तय हुआ कि तुर्किये रिपब्लिक की सरकार के साथ कोआर्डिनेशन में रेस्क्यू और रिलीफ टीमें भेजी जाएंगी।

Turkey Syria earthquake updates:तुर्किये-सीरिया सहित चार देशों में आए विनाशकारी भूकंप के बाद राहत कार्य के लिए दुनिया के देश मदद को आगे आए हैं। भारत ने अपनी रेस्क्यू टीमों को भेजने का फैसला किया है। पीएम नरेंद्र मोदी के निर्देश पर पीएमओ में भूकंप प्रभावित देशों की सहायता और रेस्क्यू के लिए मंथन किया गया। पीएमओ के प्रधान सचिव डॉ.पीके मिश्रा की अध्यक्षता में हाईलेवल की मीटिंग में तय हुआ कि तुर्किये रिपब्लिक की सरकार के साथ कोआर्डिनेशन में रेस्क्यू और रिलीफ टीमें भेजी जाएंगी। भारत से एनडीआरएफ और डॉक्टर्स की टीम तत्काल रवाना की जाएंगी। इस टीम में ट्रेन्ड डॉग स्क्वायड सहत मेडिकल किट्स भी भेजी जाएगी।

यह हुआ निर्णय...

भूकंप प्रभावित देशों की सरकार के समन्वय से राहत सामग्री के साथ एनडीआरएफ और चिकित्सा दलों के खोज और बचाव दलों को तुरंत भेजा जाएगा। स्पेशल ट्रेन्ड डॉग स्क्वॉड और आवश्यक उपकरणों के साथ 100 कर्मियों वाली एनडीआरएफ की दो टीमें खोज और बचाव कार्यों के लिए भूकंप प्रभावित क्षेत्र में तैनात की जाएंगी। इमरजेंसी मेडिसिन्स के साथ डॉक्टरों और पैरामेडिक्स के साथ मेडिकल टीमें भी मदद के लिए जा रही हैं। तुर्किये, अंकारा में भारतीय दूतावास और इस्तांबुल में महावाणिज्य दूतावास के कार्यालय के समन्वय से राहत सामग्री भेजी जाएगी। बैठक में कैबिनेट सचिव, गृह मंत्रालय, एनडीएमए, एनडीआरएफ, रक्षा, विदेश मंत्रालय, नागरिक उड्डयन और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालयों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

सैकड़ों लोगों के मारे जाने की सूचना

दक्षिणी तुर्की या तुर्किये (Turkey) सहित चार देशों में आए शक्तिशाली भूकंप ने तबाही मचा दी है। भूकंप की तीव्रता 7.8 मापी गई है। जीएफजेड ने कहा कि भूकंप 10 किमी की गहराई पर था। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (जीएफजेड) ने कहा कि सोमवार तड़के मध्य तुर्की में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया। तुर्किये सहित सीरिया, लेबनान और इजराइल में 760 लोगों से अधिक की मौत बताई जा रही है। इस प्राकृतिक आपदा में कई हजार लोगों के घायल होने की सूचना हैं।

यह भी पढ़ें:

आरएसएस चीफ मोहन भागवत का बड़ा बयान: पुजारियों ने समाज में मतभेद पैदा कर जातियां बनाई, भगवान ने जाति नहीं बनाई

72 साल बाद भी एक तिहाई वोटर्स की पहुंच से दूर हैं पोलिंग बूथ: क्या 2024 के लोकसभा चुनाव में पहुंच पाएंगे ये ‘लापता वोटर्स’