सोमलिया में फिर बड़ा नरसंहार, 2 कार ब्लास्ट में 100 से अधिक बेगुनाहों की मौत, आतंकी ग्रुप अल-शबाब की क्रूरता

Published : Oct 30, 2022, 09:58 AM ISTUpdated : Oct 30, 2022, 09:59 AM IST
सोमलिया में फिर बड़ा नरसंहार, 2 कार ब्लास्ट में 100 से अधिक बेगुनाहों की मौत, आतंकी ग्रुप अल-शबाब की क्रूरता

सार

सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में दो कार ब्लास्ट में 100 से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर है। माना जा रहा है कि आर्म्ड ग्रुप अल-शबाब ने यह हमला किया है। हालांकि अभी उसने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन वो पहले भी ऐसे हमले करता आया है।

वर्ल्ड न्यूज. सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में दो कार ब्लास्ट में 100 से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर है। माना जा रहा है कि आर्म्ड ग्रुप अल-शबाब ने यह हमला किया है। हालांकि अभी उसने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन वो पहले भी ऐसे हमले करता आया है। मोगादिशु में शनिवार का हमला उस दिन हुआ, जब राष्ट्रपति, प्रधान मंत्री और अन्य वरिष्ठ अधिकारी सशस्त्र समूह का मुकाबला करने पर चर्चा करने के लिए बैठक कर रहे थे। मोगादिशू में शनिवार (29 अक्टूबर) को ये धमाके हुए। राष्ट्रपति हसन शेख महमूद ने आतंकी संगठन अल-शबाब को इसका जिम्मेदार ठहराते हुए हमले को कायराना बताया है। पढ़िए पूरी डिटेल्स...

पढ़िए कुछ फैक्ट: विस्फोटकों से भरे व्हीकल को एजुकेशन मिनिस्ट्री कम्पाउंड में ले जाकर किया ब्लास्ट
सोमालिया की राजधानी मोगादिशु( Somalia’s capital Mogadishu) में शनिवार को हुए डबल कार बम धमाकों में कई लोग हताहत हुए हैं। पुलिस अधिकारी इब्राहिम मोहम्मद ने कहा कि हमलावर विस्फोटकों से लदे एक व्हीकल को शिक्षा मंत्रालय परिसर में ले गए। इसके बाद गोलियां चलाई गईं। उन्होंने कहा कि कुछ ही मिनटों में उसी इलाके में एक और धमाका हुआ।

द एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, घटनास्थल पर कई लाशें पड़ी देखी गईं। ऐसा लगता है कि मरने वाले किसी पब्लिक ट्रांसपोर्ट से यात्रा कर रहे लोग हैं। दूसरा ब्लास्ट एक व्यस्त रेस्तरां के सामने हुआ। मंत्रालय की रखवाली कर रहे एक पुलिस अधिकारी हसन ने बताया उन्होंने यहां-वहां लाशें पड़ी देखीं। विस्फोटों के शिकार लोगों के खून ने इमारत के ठीक बाहर सड़कों को रंग दिया। पुलिस प्रवक्ता सादिक दुदीश ने संवाददाताओं से कहा कि निर्मम आतंकवादियों ने बच्चों के सामने उनकी मांओं को मार डाला। राज्य समाचार एजेंसी सोना(SONNA) ने कहा कि बम विस्फोटों में स्वतंत्र पत्रकार मोहम्मद इस्से कोना सहित कई नागरिक मारे गए।

आमीन एम्बुलेंस सेवा के संस्थापक अब्दिकादिर अब्दिरहमान ने रॉयटर्स समाचार एजेंसी को बताया कि दूसरे विस्फोट में एक ड्राइवर और एक प्राथमिक चिकित्सा कर्मी घायल हो गए, क्योंकि उनकी एम्बुलेंस पहली बमबारी से हताहतों को ले जाने के लिए आई थी। गवाह अमीनो सलाद ने कहा, "मैंने मंत्रालय क्षेत्र में भारी धुआं देखा और बड़े पैमाने पर विनाश हुआ।"

आर्म्ड ग्रुप अल-शबाब पर शक
इस हमले के लिए अभी तक किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है। लेकिन सशस्त्र समूह अल-शबाब( armed group al-Shabab) नियमित रूप से सोमालिया में इस तरह के बम विस्फोट करता आया है। इससे पहले ज़ोबे जंक्शन(Zobe junction) पर 2017 में बड़े पैमाने पर अल-शबाब द्वारा किए गए विस्फोट में 500 से अधिक लोग मारे गए थे।

समूह के लड़ाकों को 2011 में मोगादिशु से बाहर कर दिया गया था, लेकिन वे सैन्य, सरकार और नागरिक लक्ष्यों पर हमले करना जारी रखते हैं। समूह ने पिछले हफ्ते बंदरगाह शहर किसमायो में एक होटल की घेराबंदी की जिम्मेदारी ली थी, जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई थी और 47 अन्य घायल हो गए थे।

एक दशक से चले आ रहे विद्रोह में हजारों सोमालियाई मारे गए हैं। अगस्त में, अल-शबाब ने मोगादिशू के लोकप्रिय हयात होटल पर 30 घंटे की बंदूक और बम हमला किया, जिसमें 21 लोग मारे गए और 117 घायल हो गए थे। मई में चुने गए सोमाली राष्ट्रपति हसन शेख मोहम्मद ने अगस्त में घेराबंदी के बाद समूह पर चौतरफा युद्ध छेड़ने का संकल्प लिया था। 

महापौर के सीनियर एडवायजर होदान अली ने कहा कि अल-शबाब राजधानी मोगादिशु में सोमालियों को डराने के लिए अपने सभी हथकंडे अपना रहा है। वास्तव में यह शबाब की ओर से सोमालियों को यह बताने का आखिरी प्रयास है कि वे कितने क्रूर हैं। शबाब को राजधानी से बाहर होने में समय लगेगा, लेकिन काम जारी है।

यह भी पढ़ें
सियोल में Halloween पार्टी में भगदड़: घबराकर कार्डियक अरेस्ट से वहीं गिरकर मर गए 20 साल के कई युवा, PICS
सियोल में हैलोविन पार्टी में मची भगदड़ में युवाओं की मौत के बाद सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ Cardiac Arrest

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

न्यूयॉर्क फायर ट्रेजेडी: भारतीय छात्रा की नींद में मौत, पड़ोसी बिल्डिंग से कैसे कमरे तक पहुंची आग?
अलास्का-कनाडा बॉर्डर पर 7.0 मैग्नीट्यूड का भूकंप, 20+आफ्टरशॉक्स का अलर्ट-क्या और झटके आएंगे?