मई 2018 से फेसबुक और ट्विटर ने ट्रम्प की 65 पोस्ट हटाईं, जबकि बिडेन के साथ एक भी बार ऐसा नहीं हुआ

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने हाल ही में विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन के बेटे हंटर बिडेन से जुड़े लेखों को हटाने को लेकर सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर और फेसबुक की कड़ी आलोचना की थी। अब मीडिया रिसर्च सेंटर की रिपोर्ट में नया खुलासा हुआ है। रिसर्च में दावा किया गया है कि फेसबुक और ट्विटर ने मई 2018 से अब तक ट्रम्प की पोस्टों को 65 बार सेंसर किया है।

Asianet News Hindi | Published : Oct 20, 2020 10:54 AM IST

वॉशिंगटन. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने हाल ही में विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन के बेटे हंटर बिडेन से जुड़े लेखों को हटाने को लेकर सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर और फेसबुक की कड़ी आलोचना की थी। अब मीडिया रिसर्च सेंटर की रिपोर्ट में नया खुलासा हुआ है। रिसर्च में दावा किया गया है कि फेसबुक और ट्विटर ने मई 2018 से अब तक ट्रम्प की पोस्टों को 65 बार सेंसर किया है। जबकि जो बिडेन के साथ ऐसा एक भी बार नहीं हुआ। 

मीडिया रिसर्च सेंटर के एनालिस्ट्स कोरिने वेवर और एलेक्स के मुताबिक, बिग टेक ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की सोशल मीडिया पर सुने जाने की क्षमता को गंभीर नुकसान पहुंचाया है। ट्विटर और फेसबुक ने राष्ट्रपति ट्रम्प के सोशल मीडिया अकाउंट्स और चुनाव संबंधी अकाउंट्स को कम से कम 65 बार सेंसर किया। इसकी तुलना में फेसबुक और ट्विटर ने जो बिडेन और उनकी चुनाव संबंधी अकाउंट्स को एक भी बार सेंसर नहीं किया। 

मई 2018 से अक्टूबर तक देखीं सभी पोस्ट 
मीडिया रिसर्च सेंटर ने मई 2018 से 16 अक्टूबर 2020 तक सभी पोस्टों का अध्ययन किया है। इसमें पाया गया है कि इस दौरान ट्रम्प की पोस्ट को 65 बार सेंसर किया गया। जबकि बिडेन के साथ ऐसा एक भी बार नहीं हुआ। 

ट्विटर ने 64 बार सेंसर किया ट्रम्प का अकाउंट
कोरिने वेवर और एलेक्स के मुताबिक, ट्विटर जो बिडेन के बेटे की कथित भ्रष्ट डील को लेकर न्यूयॉर्क पोस्ट की खबर को हटाने को लेकर निशाने पर है, जिसे कथित तौर पर भ्रष्ट कहा जा रहा है। ट्विटर अब तक सवालों के घेरे में रहा है। कंपनी ने अभी तक ट्रम्प और उनके चुनाव संबंधी अकाउंट्स को 64 बार सेंसर किया है। 

मीडिया रिसर्च सेंटर के मुताबिक, ट्विटर ने जिन ट्वीट्स को सेंसर किया है, उनमें हाईड्रोक्लोरोक्वीन दवा, मीम्स और न्यूयॉर्क पोस्ट की जो बिडेने के बेटे की डील के बारे में खबर शामिल हैं। इस रिसर्च के मुताबिक, फेसबुक ने ट्रम्प की पोस्ट को इस दौरान 5 बार सेंसर किया है। हर बार इन मीडिया प्लेटफॉर्म ने बयान जारी कर ट्रम्प द्वारा कई हुई बात का विरोध किया है। 

Share this article
click me!