Twitter: मोदी दुनिया के इकलौते ग्लोबल नेता जिसे वाइट हाउस करता है फॉलो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है। देश हो या विदेश वे जहां भी जाते हैं वहां उन्हें सुनने के लिए लाखों लोग पहुंचते है। अब एक नई लोकप्रियता उनके साथ यह जुड़ी है कि वे एकमात्र ग्लोबल नेता जिन्हें वाइट हाउस ट्विटर पर फॉलो करता है। वाइट हाउस ने कुल 19 हैंडल फॉलो किया है लेकिन वर्ल्ड लीडर में सिर्फ पीएम मोदी ही हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 10, 2020 3:50 PM IST

वॉशिंगटन. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है। देश हो या विदेश वे जहां भी जाते हैं वहां उन्हें सुनने के लिए लाखों लोग पहुंचते है। अब एक नई लोकप्रियता उनके साथ यह जुड़ी है कि वे एकमात्र ग्लोबल नेता जिन्हें वाइट हाउस ट्विटर पर फॉलो करता है। वाइट हाउस ने कुल 19 हैंडल फॉलो किया है लेकिन वर्ल्ड लीडर में सिर्फ पीएम मोदी ही हैं। 

ट्रंप ने कहा था मोदी महान नेता हैं

Latest Videos

इससे यह साफ दिखता है कि अमेरिका के लिए पीएम मोदी कितने मायने रखते हैं। वाइट हाउस कुल 19 ट्विटर अकाउंट को फॉलो करता है, इनमें 16 अमेरिका के तो तीन भारत के हैं। पीएम नरेंद्र मोदी (@narendramodi) के पर्सनल हैंडल के साथ-साथ वाइट हाउस ने पीएमओ इंडिया (@PMOIndia), प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया (@rashtrapatibhvn), यूएस एंबेसी इंडिया (@USAndIndia) और इंडिया इन यूएसए (@IndianEmbassyUS) को फॉलो करता है। हाल ही में जब हाइड्रॉक्सी क्लोरोक्वीन टैबलेट के निर्यात को भारत ने मंजूरी दी थी तो अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने न सिर्फ भारत की प्रशंसा की बल्कि पीएम नरेंद्र मोदी को महान नेता करार दिया था। 

भारत ने हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन दवा के निर्यात पर रोक लगा दी थी

बता दें कि कोरोना के बढ़ते संकट को देखते हुए भारत ने मलेरिया रोधी दवाई हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन दवा के निर्यात पर रोक लगा दी थी। इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप ने भारत सरकार से आग्रह किया था कि निर्यात पर लगी रोक हटाई जाए जिसके बाद सरकार ने रोक हटा कर अमेरिका को दवा भेजी थी। 

अमेरिका के लिए पीएम मोदी कितने मायने रखते हैं ?

भारत तेजी से विकास की तरफ बढ रहा है ऐसे में हर विकसित देश की नजर हिंदुस्तान पर है। साथ ही पीएम मोदी की लोकप्रियता अमेरिका से छिपी नहीं है। अमेरिका ने पिछले 5 सालों में यह देख लिया है। 2014 के मैडिसन स्क्वॉयर का वह पब्लिक अड्रेस हो या फिर 2019 में ह्युस्टन हाउडी मोदी इवेंट, अमेरिका को अहसास है कि मोदी अपने लोगों के बीच दुनिया में खासे लोकप्रिय हैं। वहीं, जब डोनाल्ड ट्रंप भारत दौरे पर आए थे तो उन्हें रेड कार्पेट वेलकम किया गया था जिससे भी अमेरिका काफी अभिभूत है। ऐसे में अमेरिका में होने वाले चुनाव को देखते हुए खासकर ट्रंप के लिए मोदी काफी मायने रखते हैं। 

हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पीएम मोदी को हाल के दिनों में फॉलो किया गया है या उन्हें पहले से ही फॉलो किया जा रहा था। लेकिन यह तो तय है कि विश्वभर के तमाम देशों और नेताओं के बीच सिर्फ भारत से जुड़े मिशन और भारतीय पीएम का व्यक्तिगत हैंडल फॉलो किया जाना नई दिल्ली और वॉशिंगटन के संबंध की मजबूती को जाहिर करते हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली में काम करने वालों को CM Atishi का बड़ा गिफ्ट, अब नहीं रहेगी कोई टेंशन । Delhi Salary
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ सबसे खतरनाक प्लान बना रहा ईरान, अमेरिकी एजेंसियां अलर्ट
बदलापुर कांड में नया सस्पेंस, वैन में मिले धब्बे और रिपोर्ट ने भी उड़ाए होश । Badlapur Akshay Shinde
'लगता है कलयुग आ गया' आखिर क्यों हाईकोर्ट को कहनी पड़ गई ये बात । Allahabad Highcourt