
लाहौर. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में गुरूवार को अलग -अलग जगहों पर हमले की योजना बना रहे इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है। पाकिस्तान की पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है। पुलिस के मुताबिक,लाहौर से करीब 400 किलोमीटर दूर डेरा गाजी खान जिले में आतंकवाद विरोधी विभाग (सीटीडी) की अगुवाई में एक आतंक विरोधी अभियान चलाया गया जिसमें दो आतंकवादियों को पकड़ा गया है।
अधिकारियों ने बताया, कि सीटीडी टीम को गुप्त जानकारी मिली थी कि इस क्षेत्र में आईएसआईएस के दो आतंकवादी मौजूद हैं। आरोपियों की पहचान उस्मान उर्फ हंजला और अजहर के रूप में की गई है। आतंकियों के पास से विस्फोटक भी बरामद किए गए हैं। फिलहाल प्रांत के अधिकारी पंजाब जिले में आईएसआईएस नेटवर्क का पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं। हालांकि पाकिस्तान की सरकार आधिकारिक तौर पर आईएसआईएस की अपने देश में मौजूदगी से हमेशा इनकार करती रही है।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।