UAE के पीएम की बेटी ने रचाई शादी, कभी इमरान खान के बेटे से जुड़ा था नाम, जानिए क्या करते हैं पति?

Published : Apr 13, 2023, 04:17 PM ISTUpdated : Apr 13, 2023, 07:25 PM IST
Sheikha Mahra

सार

संयुक्त अरब अमीरात के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की बेटी शेख माहरा ने हाल ही में शादी हो गई है। माहरा का नाम पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के बेटे सुलेमान के साथ जुड़ चुका है।

दुबई: संयुक्त अरब अमीरात के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की बेटी शेख माहरा ने हाल ही में शादी कर ली है। माहरा ने शेख माना बिन मोहम्मद बिन राशिद बिन मन अल मकतूम से शादी की है। दुबई की इस शाही शादी को लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है. बता दें कि शेख मेहरा ने ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी से इंटनेशनल रिलेशन में डिग्री ली है और हाल ही में उन्होंने मोहम्मद बिन राशिद गवरमेंट एडमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई पूरी की है.

राजकुमारी शेख महरा इंटरनेट की दुनिया में जानी-मानी सेलिब्रेटी हैं. सोशल प्लेटफॉर्म्स पर उनकी बहुत बड़ी फॉलोइंग है। यूएई की रॉयल फैमली की मेंबर राजकुमारी शेख माहरा अमूमन अपने ह्यूमन सर्विस से जुड़े कामों के लिए चर्चा में रहती हैं.

इमराख खान के बेटे से जुड़ा था नाम
बता दें कि शादी से पहले माहरा का नाम पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के बेटे सुलेमान के साथ जुड़ चुका है. ऐसा कहा जाता है कि अपनी मां के साथ ब्रिटेन में रहने वाले सुलेमान को दुबई की राजकुमारी शेख माहरा उर्फ महरा अल मखतूम ने शादी के लिए प्रपोज किया था। राजकुमारी शेख महरा के सुलेमान को प्रपोज करने की खबर सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर खूब वायरल हुई थीं। हालांकि दुबई के सुल्तान या इमरान खान की तरफ से इसे लेकर कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया।

यह भी पढ़ें- इमरान खान और बुशरा बीबी की शादी शरियत के खिलाफ, निकाह पढ़ाने वाले मौलवी का आरोप, कोर्ट में सुनवाई

क्या करते हैं शेख मन?
शेख मन GCI रियल एस्टेट डेवलपमेंट कंपनी, एमएम ग्रुप ऑफ कंपनीज, दुबई टेक और अलबरदा ट्रेडिंग जैसे कई वेंचर का हिस्सा हैं। इसके अलावा शेख माना को ट्रैवलिंग का भी शौक है। इस महीने की शुरुआत में शेख मन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फ्रांस के रोन-आल्प्स कोर्टचेवेल की यात्रा के दौरान अपनी स्कीइंग की तस्वीरें शेयर की थीं। 29 वर्षीय शेख मन बाजों से काफी लगाव है। 29 वर्षीय शेख मन कई बार बाज के प्रति अपने प्यार को दिखा चुके हैं।

घोड़ासवारी का शौक
इसके अलावा उनको घोड़ासवारी करना भी काफी पसंद है। बता दें कि शेख मोहम्मद बिन राशिद बिन माना अल मकतूम के बेटे ने संयुक्त अरब अमीरात आर्म फॉर्सिस-नेशनल सर्विस में भी एक वर्ष की सेवा की है। शेख मन की कई मशहूर हस्तियों और विश्व प्रसिद्ध एथलीटों के साथ दोस्त है. जिसमें रोनाल्डो डी असिस मोरेरा, नोवाक जोकोविच और कई अन्य लोग शामिल हैं.

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

फील्ड मार्शल असीम मुनीर पर इमरान के आरोपों का आर्मी ने दिया जवाब, बताया 'मेंटली इल'
मुनीर को गिरफ्तार करें और भारत से माफी मांगे ट्रंप-पूर्व पेंटागन अफसर की चौंकाने वाली डिमांड क्यों?