UAE के उपराष्ट्रपति राशिद अल मकतूम ने PM मोदी को दी अपनी किताब, लिखा यह खास संदेश

UAE के उपराष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी किताब 'माई स्टोरी' भेंट की। इसमें उन्होंने खास संदेश भी लिखा है।

दुबई। UAE के उपराष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने बुधवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी किताब 'माई स्टोरी' भेंट की। उन्होंने किताब पर खास संदेश लिखा था। दुबई में मोहम्मद बिन राशिद और नरेंद्र मोदी के बीच बातचीत हुई। इसी दौरान राशिद ने अपनी किताब मोदी को गिफ्ट की।

इस अवसर पर नरेंद्र मोदी ने कहा कि आने वाली पीढ़ियां UAE के उपराष्ट्रपति से प्रेरित होंगी। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, "मैं इस अनुभव को हमेशा याद रखूंगा। आज हमारी मुलाकात के दौरान शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने मुझे अपनी किताब की एक प्रति और एक व्यक्तिगत संदेश दिया। आने वाली पीढ़ियां उनके जीवन, दुबई के विकास के प्रति उनके समर्पण और हमारे ग्रह के लिए उनके दृष्टिकोण से प्रेरित होंगी।"

Latest Videos

 

 

किताब पर पीएम मोदी के लिए संदेश में शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने लिखा, "महामहिम नरेंद्र मोदी, ये पिछले 50 वर्ष मूल्यवान अनुभवों और प्रतिबिंबों की यात्रा रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि आपको मेरी कहानी पढ़कर मजा आएगा।"

यह भी पढ़ें- PM ने अबू धाबी में किया BAPS मंदिर का उद्घाटन, बोले UAE ने जीता 140 करोड़ भारतीयों का दिल, देखें खास तस्वीरें

पीएम मोदी और अल मकतूम ने कई मुद्दों पर की बात

पीएम मोदी और अल मकतूम के बीच बुधवार को कई मुद्दों पर बातचीत हुई। दोनों नेताओं ने दुबई को व्यापार, सेवाओं और पर्यटन के वैश्विक केंद्र के रूप में विकसित करने में भारतीय प्रवासियों के योगदान को स्वीकार किया। मोदी ने दुबई में रहने वाले भारतीय समुदाय के प्रति अच्छा व्यवहार करने के लिए अल मकतूम को धन्यवाद दिया। दोनों नेताओं ने व्यापार, निवेश, टेक्नोलॉजी, अंतरिक्ष, शिक्षा सहित द्विपक्षीय सहयोग के अन्य क्षेत्रों पर विस्तार से बात की।

यह भी पढ़ें- PM In Qatar: UAE के सफल दौरे के बाद कतर पहुंचे PM मोदी, पीएम अब्दुल रहमान अल थानी से की मुलाकात

Share this article
click me!

Latest Videos

कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC