UAE के उपराष्ट्रपति राशिद अल मकतूम ने PM मोदी को दी अपनी किताब, लिखा यह खास संदेश

Published : Feb 15, 2024, 12:57 PM ISTUpdated : Feb 15, 2024, 12:58 PM IST
Rashid Al Maktoum

सार

UAE के उपराष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी किताब 'माई स्टोरी' भेंट की। इसमें उन्होंने खास संदेश भी लिखा है।

दुबई। UAE के उपराष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने बुधवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी किताब 'माई स्टोरी' भेंट की। उन्होंने किताब पर खास संदेश लिखा था। दुबई में मोहम्मद बिन राशिद और नरेंद्र मोदी के बीच बातचीत हुई। इसी दौरान राशिद ने अपनी किताब मोदी को गिफ्ट की।

इस अवसर पर नरेंद्र मोदी ने कहा कि आने वाली पीढ़ियां UAE के उपराष्ट्रपति से प्रेरित होंगी। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, "मैं इस अनुभव को हमेशा याद रखूंगा। आज हमारी मुलाकात के दौरान शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने मुझे अपनी किताब की एक प्रति और एक व्यक्तिगत संदेश दिया। आने वाली पीढ़ियां उनके जीवन, दुबई के विकास के प्रति उनके समर्पण और हमारे ग्रह के लिए उनके दृष्टिकोण से प्रेरित होंगी।"

 

 

किताब पर पीएम मोदी के लिए संदेश में शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने लिखा, "महामहिम नरेंद्र मोदी, ये पिछले 50 वर्ष मूल्यवान अनुभवों और प्रतिबिंबों की यात्रा रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि आपको मेरी कहानी पढ़कर मजा आएगा।"

यह भी पढ़ें- PM ने अबू धाबी में किया BAPS मंदिर का उद्घाटन, बोले UAE ने जीता 140 करोड़ भारतीयों का दिल, देखें खास तस्वीरें

पीएम मोदी और अल मकतूम ने कई मुद्दों पर की बात

पीएम मोदी और अल मकतूम के बीच बुधवार को कई मुद्दों पर बातचीत हुई। दोनों नेताओं ने दुबई को व्यापार, सेवाओं और पर्यटन के वैश्विक केंद्र के रूप में विकसित करने में भारतीय प्रवासियों के योगदान को स्वीकार किया। मोदी ने दुबई में रहने वाले भारतीय समुदाय के प्रति अच्छा व्यवहार करने के लिए अल मकतूम को धन्यवाद दिया। दोनों नेताओं ने व्यापार, निवेश, टेक्नोलॉजी, अंतरिक्ष, शिक्षा सहित द्विपक्षीय सहयोग के अन्य क्षेत्रों पर विस्तार से बात की।

यह भी पढ़ें- PM In Qatar: UAE के सफल दौरे के बाद कतर पहुंचे PM मोदी, पीएम अब्दुल रहमान अल थानी से की मुलाकात

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

US Tourist Visa Warning: भारतीय यात्रियों के लिए बड़ा झटका, बर्थ-टूरिज्म पर सख्ती क्यों बढ़ी?
"अब और बात नहीं चाहते": रूस-यूक्रेन युद्ध पर ट्रंप की नाराज़गी क्यों और किससे बढ़ी?