Uber Eats ने स्पेस पर की पहली फूड डिलीवरी, साढ़े 8 घंटे में 248 मील का सफर कर पहुंचाया जापानी खाना

हाल ही में  Uber eats ने स्पेस स्टेशन (International Space Station) पर पहली बार खाने की डिलीवरी (Food delivery in space for the first time) की। यह डिलीवरी जापानी अंतरिक्ष यात्री युसाकु मेजावा (Japanese astronaut Yusaku Maezawa) ने दी है। 

नई दिल्ली। घर पर बैठकर तो सामान्य तौर पर सभी को 30 मिनट में पिज्जा मिल जाता है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि अंतरिक्ष में भी पिज्जा डिलीवरी हो सकती है! इसका जवाब अब फूड डिलीवरी कंपनी Uber Eats हां में दे रही है। हाल ही में  कंपनी ने स्पेस स्टेशन पर पहली बार खाने की डिलीवरी (Food delivery in space for the first time) की।  यह डिलीवरी जापानी अंतरिक्ष यात्री युसाकु मेजावा (Japanese astronaut Yusaku Maezawa) ने दी है। उन्होंने इस डिलीवरी में उबला हुआ मैकेरल और बांस के अंकुर के साथ उबाला हुआ चिकन शामिल था। इस डिलीवरी को पहुंचने में करीब 8 घंटे 34 मिनट लगे और यह यात्रा 248 मील की थी।  

इस डिलीवरी का एक वीडियो Uber Eats ने ट्विटर पर शेयर किया। जिसमें अंतरिक्ष यात्री युसाकु मेजावा अंतरिक्ष यान का एक दरवाजा खोलते हुए अंदर आते हैं। उनके सामने Uber Eats का पैकेट हवा में तैरता दिख रहा है। फिर वो एक अंतरिक्ष यात्री को पैकेट देते हैं और मुस्कुराते हुए थम्स अप करते हैं। हालांकि, यह एक सामान्य डिलीवरी नहीं थी। इसके लिए कंपनी ने एक स्पेस ट्रैवलर जापानी बिजनेस टाइकून युसाकु मेजावा की मदद ली। 11 दिसंबर को मेजावा ने ISS क्रू को उबेर ईट्स बैग में रेडी-टू-ईट डिब्बाबंद जापानी खाना पहुंचाया। 

फूड डिलीवरी के लिए बनाई To do लिस्ट
उबर ईट ने बताया कि खाने में उबला हुआ मैकेरल, मीठी चटनी में पका हुआ बीफ बाउल, बांस के अंकुर के साथ उबला हुआ चिकन, और ब्रेज्ड पोर्क जैसी डिश थीं। इस खाने को पहुंचाने से पहले जापानी बिजनेस टाइकून मेजावा ने उड़ान से पहले 100 चीजों की टू-डू लिस्ट बनाई थी। इसमें उन्होंने लिखा था कि वो अंतरिक्ष स्टेशन के अंदर कुछ खेल करने के लिए उत्सुक हैं, जैसे कि बैडमिंटन, टेबल टेनिस और गोल्फ। 

Latest Videos

बढ़ते स्पेस टूरिज्म में नया विकल्प
उबर की यह डिलीवरी उसकी मार्केटिंग का हिस्सा हो सकती है, लेकिन बढ़ते हुए स्पेस टूरिज्म को देखते हुए यह अपनी तरह का पहला प्रयोग था। स्पेसएक्स ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) में स्पेस ट्रैलवर को भेजने के लिए 'ब्लॉकबस्टर डील' पर हस्ताक्षर किए थे। बता दें कि फूड डिलीवरी पहुंचाने वाले मेजावा स्पेस के बारे में जानकारी देने वाले वीडियो यूट्यूब पर डालते रहते हैं।  

यह भी पढ़ें
उत्तर कोरिया के लोगों के हंसने या जश्न मनाने पर 11 दिनों तक पुलिस का पहरा, मौत होने पर रो भी नहीं सकते
अंडरवियर का मास्क पहन फ्लाइट में पहुंचा पैसेंजर; क्रू मेंबर्स ने देखा तो भड़क गए, लिया बड़ा एक्शन

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi