UK बेस्ड द बॉडी शॉप ने खुद को दिवालिया किया घोषित, जल्दी ही कनाडा में अपने स्टोर करेगी बंद, जानें पूरी बात

Published : Mar 11, 2024, 12:22 PM ISTUpdated : Mar 11, 2024, 01:17 PM IST
Body Shop

सार

यूके स्थित कॉस्मेटिक कंपनी द बॉडी शॉप ने अपने सभी यूएस-आधारित स्टोर बंद कर दिए है। उन्होंने खुद को दिवालिया घोषित कर दिया है।

द बॉडी शॉप। यूके स्थित कॉस्मेटिक कंपनी द बॉडी शॉप ने अपने सभी यूएस-आधारित स्टोर बंद कर दिए है। उन्होंने खुद को दिवालिया घोषित कर दिया है। इसके बाद वो जल्द ही दर्जनों कनाडा में स्थित अपने स्टोर बंद कर देगी। इस महीने की शुरुआत में द बॉडी शॉप ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में घोषणा की कि उसकी अमेरिकी सहायक कंपनी 1 मार्च से परिचालन बंद कर देगी। 

CNN की रिपोर्ट के अनुसार द बॉडी शॉप कंपनी ने प्रेस रिलीज में कहा कि वो कनाडा में अपने 105 स्टोरों में से 33 को तुरंत बेचना शुरू कर देंगे और कनाडा के ई-कॉमर्स स्टोर के माध्यम से ऑनलाइन बिक्री बंद हो कर देगें लेकिन कनाडा के सभी जगहों पर मौजूद स्टोर फिलहाल खुले रहेंगे।

CNN की रिपोर्ट के मुताबिक हाल के सालों में उच्च मुद्रास्फीति ने पारंपरिक द बॉडी शॉप के खुदरा विक्रेताओं को प्रभावित किया है। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह मानी जा रही है, द बॉडी शॉप जैसी ब्रांड के समान मुख्य रूप से मॉल में बिकना। द बॉडी शॉप जैसी ब्रांड मुख्य रूप से मीडिल क्लास के लोगों को टारगेट करने का काम करती है। इसकी स्थापना साल 1976 में की गई थी। इसकी स्थापना मानवाधिकार कार्यकर्ता और पर्यावरण प्रचारक अनीता रोडिक ने किया था।

बी कॉर्प के टैग से प्रमाणित है द बॉडी शॉप कंपनी

द बॉडी शॉप कंपनी नेचुरल, टिकाऊ और एनिमल फ्री प्रोडक्ट बनाने के लिए जानी जाती है। CNN के मुताबिक ये दुनिया की ऐसी पहली कंपनी थी, जो अपने प्रोडक्ट के टेस्टिंग के लिए जानवरों का इस्तेमाल नहीं करती थी। इसकी वजह से कंपनी को साल 2019 में बी कॉर्प का टैग दिया गया था। ये टैग उन कंपनियों को दिया जाता है जो कुछ पारदर्शिता और पर्यावरणीय कर्तव्यनिष्ठा मानकों को पूरा करते हैं। साल 2023 तक इसका विस्तार 80 से अधिक देशों में हो गया था। इसके कुल मिलाकर 2500 से ज्यादा स्टोर थे और 60 से अधिक बाजारों में ऑनलाइन खरीदारी के लिए उपलब्ध था।

ये भी पढ़ें: Ukraine War: रूसी सेना के लिए काम कर रहे नेपालियों ने भारत से लगाई गुहार, 'हमें बचा लीजिए, नेपाल से कुछ नहीं हो रहा', देखें वीडियो

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

अलास्का-कनाडा बॉर्डर पर 7.0 मैग्नीट्यूड का भूकंप, 20+आफ्टरशॉक्स का अलर्ट-क्या और झटके आएंगे?
पति दिल्ली में कर रहा दूसरी शादी की तैयारी-पाकिस्तानी निकिता ने PM मोदी से मांगा इंसाफ