लॉकडाउन के दौरान पार्टी करने पर फंसे Johnson, जुर्माना जमा करने के बाद माफी की पेशकश, विपक्ष इस्तीफा पर अड़ा

Published : Apr 13, 2022, 02:07 AM IST
लॉकडाउन के दौरान पार्टी करने पर फंसे Johnson, जुर्माना जमा करने के बाद माफी की पेशकश, विपक्ष इस्तीफा पर अड़ा

सार

Partygate scandal में मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, देश के वित्त मंत्री ऋषि सुनक पर फाइन चार्ज किया है। अब तो दोनों कंपनियों को लेकर कोई डाउट नहीं होगा। 

लंदन। ब्रिटेन के प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन ने कथित पार्टीगेट घोटाले में कोविड-19 लॉकडाउन कानूनों के उल्लंघन के लिए जुर्माना लगाए जाने के बाद मंगलवार को पूर्ण माफी की पेशकश की है। हालांकि, पूरे देश से उठी उनकी इस्तीफे की मांग पर अभी चुप हैं। पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में रहे वित्त मंत्री ऋषि सनक और जॉनसन की पत्नी कैरी पर भी इस मामले में जुर्माना लगाया गया है। इन पर आरोप है कि लॉकडाउन के दौरान कानून को तोड़ते हुए पीएम बोरिस जॉनसन ने पार्टी की थी। पार्टी किए जाने की बात सामने आते ही बवाल मच गया था।

जुर्माना दे चुका हूं, एक बार फिर माफी मांग रहा

जॉनसन ने टेलीविज़न पर टिप्पणी के दौरान कहा, "मैं तुरंत कहता हूं कि मैंने जुर्माना चुका दिया है और मैं एक बार फिर पूरी माफी मांगता हूं।" जॉनसन के कार्यालय ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान बीते 19 जून 2020 को पीएम बोरिस जॉनसन ने पार्टी की थी। इस पार्टी में करीब 100 लोगों को ई-मेल के जरिए निमंत्रण भेजा गया था।

जानबूझकर झूठ नहीं बोला: बोरिस जॉनसन

प्रधान मंत्री ने कहा कि यह आयोजन लगभग 10 मिनट तक चला, और इस बात से इनकार किया कि उन्होंने जानबूझकर कानून नहीं तोड़ने के बारे में झूठ बोला था। उन्होंने यह कहा कि उस समय सभी स्पष्ट रूप से, मुझे नहीं लगा कि यह नियमों का उल्लंघन हो सकता है। उन्होंने कहा कि मैं मेट्रोपॉलिटन पुलिस की जांच का पूरा सम्मान करता हूं। 

विपक्ष ने घेरा, मांग लिया इस्तीफा

विपक्षी लेबर पार्टी के नेता कीर स्टारर ने तेजी से सरकार के दो सबसे वरिष्ठ सदस्यों को इस्तीफा देने का आह्वान किया। स्टारर ने ट्वीट कर कहा कि बोरिस जॉनसन और ऋषि सनक ने कानून तोड़ा है और बार-बार ब्रिटिश जनता से झूठ बोला है। उन्होंने कहा कि उन्हें दोनों को इस्तीफा देना होगा। कंजरवेटिव पार्टी शासन करने के लिए पूरी तरह से अयोग्य हैं। ब्रिटेन बेहतर का हकदार है।

'संकट में सरकार': 54 लेटर मिलते ही गई कुर्सी

दरअसल, प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के नेतृत्व वाली सरकार पर संकट के समय बेपरवाह दिखी। कोरोना काल में जॉनसन की नाकामियों की वजह से उनके अपने सांसदों ने अपना समर्थन वापस ले लिया था। कंजर्वेटिव सांसदों की एक अज्ञात संख्या ने जॉनसन के नेतृत्व में अविश्वास मत का आह्वान करते हुए पत्र प्रस्तुत किए थे। अगर कंजरवेटिव पार्टी की 1922 समिति को जॉनसन के 360 सांसदों में से 54 से ऐसे पत्र मिलते हैं, तो यह विश्वास मत को बढ़ावा देगा।

विपक्षी लेबर पार्टी के एड डेवी ने किया आह्वान

विपक्ष के नेता लिबरल डेमोक्रेट्स, एड डेवी ने विश्वास मत के लिए संसद को अपने ईस्टर अवकाश से वापस बुलाने का आह्वान किया। डेवी ने ट्वीट किया, "यह संकट में फंसे देश की उपेक्षा करने वाली सरकार है।" लेकिन यूक्रेन पर रूस के आक्रमण ने जॉनसन पर राजनीतिक दबाव को कम कर दिया था, क्योंकि सांसद अंतरराष्ट्रीय संकट के बीच नेतृत्व को गति देने के लिए अनिच्छुक थे।

कंजर्वेटिव सांसद रोजर गेल ने मंगलवार को कहा कि अब प्रधानमंत्री को "बेदखल" करने का समय नहीं है, क्योंकि इससे राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को मजबूती मिलेगी। हालांकि, उन्होंने इस मसले को बेहद गंभीर बताया है।

जॉनसन ने 'कानून तोड़ा'

लंदन की मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने पहले घोषणा की है कि उन्होंने जुर्माना लगाने वालों की संख्या या पहचान का खुलासा किए बिना, पार्टियों पर 50 से अधिक जुर्माना जारी किया है। उधर, कोविड महामारी के पीड़ितों के शोक संतप्त परिवारों ने भी जॉनसन से इस्तीफा देने का आह्वान किया। न्याय के लिए कोविड -19 शोक संतप्त परिवारों के प्रवक्ता लॉबी अकिनोला ने कहा कि जॉनसन और सनक ने कानून तोड़ा जिसका खामियाजा हम सब भुगत रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

गिर गई पाकिस्तान में इमरान खान सरकार, विपक्ष को मिले 174 वोट

बिजनेसमैन परिवार को बेटा जो पाकिस्तान का सबसे सफल सीएम रहा, इमरान खान के बाद अब बनने जा रहा PM

पाकिस्तान की सत्ता से इमरान सरकार को उखाड़ फेंकने वाले प्रमुख चेहरे, कौन हैं मुल्ला डीजल और मिस्टर टेन परसेंट?

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

अलास्का-कनाडा बॉर्डर पर 7.0 मैग्नीट्यूड का भूकंप, 20+आफ्टरशॉक्स का अलर्ट-क्या और झटके आएंगे?
पति दिल्ली में कर रहा दूसरी शादी की तैयारी-पाकिस्तानी निकिता ने PM मोदी से मांगा इंसाफ