गैंगरेप के दोषियों को सजा की बजाय जज साहब भी करते हैं गंदी बात, पीएम मोदी से बोली-बचा लीजिए

पाकिस्तान की गैंगरेप पीड़िता ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वीडियो संदेश में महिलाओं की हालत बयां की है। पीड़िता ने कहा कि रेप पीड़िता महिलाएं अपनी जान की सुरक्षा के लिए जुबान तक नहीं खोलती। न्यायपालिका भी उनके साथ बेहद खराब व्यवहार करता है।

Dheerendra Gopal | Published : Apr 12, 2022 5:40 PM IST / Updated: Apr 12 2022, 11:16 PM IST

मुजफ्फराबाद। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) की एक सामूहिक बलात्कार पीड़िता (Gang rape survivor) पिछले सात सालों से न्याय की लड़ाई लड़ रही लेकिन नाकामी हासिल हो रही है। न्याय मिलने से वंचित पीड़िता को उल्टे जानमाल की धमकी मिल रही है। वह जान बचाने के लिए दर-दर भटक रही। रेप पीड़िता ने भारत में शरण लेने की इच्छा जताई है। उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) को भावुक वीडियो संदेश भेजकर यह गुहार लगाई है कि वह उसके परिवार की हिफाजत के लिए मदद करें। वह आश्रय और सुरक्षा के लिए प्रधानमंत्री मोदी से मदद मांगते हुए बताया है कि पाकिस्तान में उसे और उसके बच्चों को जान का खतरा है।

यहां मेरी जान को है खतरा...

एक भावनात्मक वीडियो संदेश में, मारिया ताहिर (Maria Tahir) ने कहा, "मैं पिछले सात वर्षों से न्याय के लिए लड़ रही एक सामूहिक बलात्कार पीड़िता हूं। पीओजेके पुलिस, सरकारें और न्यायपालिका मुझे न्याय प्रदान करने में विफल रही हैं। इस वीडियो के माध्यम से, मैं भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से अपील कर रही हूं कि हमें भारत आने की अनुमति दें। मेरे बच्चों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। स्थानीय पुलिस और एक वरिष्ठ राजनेता, चौधरी तारिक फारूक, कभी भी मुझे और मेरे बच्चे को मार डालेंगे। मैं पीएम मोदी से अनुरोध करना चाहता हूं कि हमें आश्रय और सुरक्षा प्रदान करें।

अपनी आपबीती सुनाई

मारिया 2015 में जघन्य अपराध में शामिल लोगों के लिए कड़ी सजा की मांग करने के लिए दर-दर भटक रही है। अपने पहले के वीडियो में, उसने घटना के संबंध में बताया है। उसने कहा कि हारून राशिद, ममून राशिद, जमील शफी, वकास अशरफ, सनम हारून और तीन और मेरे खिलाफ अपराध में शामिल थे। उसने पुलिस और स्थानीय राजनेताओं से संपर्क किया लेकिन न्याय पाने में असफल रही। उसने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के मुख्य न्यायाधीश सहित स्थानीय अधिकारियों को कई पत्र लिखे और अपमानजनक प्रतिक्रिया मिली कि वह एक विवाहित महिला है।

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में कई बलात्कार पीड़िताएं और उनके परिवार सार्वजनिक रूप से अपराधियों का सामना करने के लिए आगे आने से डरते हैं क्योंकि उन्हें अपने समुदाय द्वारा त्याग दिए जाने का डर है।

यह भी पढ़ें:

गिर गई पाकिस्तान में इमरान खान सरकार, विपक्ष को मिले 174 वोट

बिजनेसमैन परिवार को बेटा जो पाकिस्तान का सबसे सफल सीएम रहा, इमरान खान के बाद अब बनने जा रहा PM

पाकिस्तान की सत्ता से इमरान सरकार को उखाड़ फेंकने वाले प्रमुख चेहरे, कौन हैं मुल्ला डीजल और मिस्टर टेन परसेंट?

Share this article
click me!