लॉकडाउन में नियमों को दरकिनार कर ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन, ऋषि सुनक ने की थी पार्टी, अब भरना होगा जुर्माना

Published : Apr 12, 2022, 07:29 PM ISTUpdated : Apr 13, 2022, 01:23 AM IST
लॉकडाउन में नियमों को दरकिनार कर ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन, ऋषि सुनक ने की थी पार्टी, अब भरना होगा जुर्माना

सार

ब्रिटेन के मशहूर पार्टीगेट स्कैंडल में मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने पीएम बोरिस जॉनसन और देश के वित्त मंत्री ऋषि सुनक पर फाइन करने के लिए नोटिस जारी किया है।

लंदन। कोविड-19 लॉकडाउन (Covid 19 lockdown) के दौरान पार्टी करने पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) और वित्त मंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) पर फाइन लगाया गया है। पार्टीगेट घोटाला केस में देश के दोनों ताकतवर राजनेताओं को लॉकडाउन कानूनों के उल्लंघन में में जुर्माना भरना होगा। डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता ने मंगलवार को इस फैसले की जानकारी दी है। 

मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने जुर्माना के लिए भेजा नोटिस

पीएम ऑफिस के प्रवक्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री और राजकोष के चांसलर को मेट्रोपॉलिटन पुलिस की नोटिस मिली है। पुलिस दोनों के खिलाफ कोविड-19 के दौरान लॉकडाउन कानूनों के उल्लंघन में जुर्माना लगाने के लिए नोटिस जारी किया है। 

मेल के माध्यम से खुला पार्टी का राज

दरअसल, कोविड-19 की लहर के दौरान दुनिया भर के देशों ने सख्त पाबंदियां लगाई थी। पूरे ब्रिटेन में भी कोविड प्रोटोकॉल्स का पालन करने के साथ साथ लॉकडाउन लगा दिया गया था। लेकिन ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन ने लॉकडाउन के नियमों को तोड़ते हुए एक पार्टी का आयोजन किया था। जब पूरे देश में लॉकडाउन लगा था और लोगों के एकत्र होने या बाहर निकलने पर पाबंदी थी तो पीएम अपने चहेतों को पार्टी में बुलाकर ऐश कर रहे थे। रिपोर्ट्स के अनुसार बोरिस जॉनसन ने अपनी पत्नी कैरी के साथ गार्डन पार्टी में भाग लिया था और कोरोना नियमों को तोड़ा था।

पार्टी के लिए 100 लोगों को ईमेल से आमंत्रण

पार्टी के लिए करीब 100 लोगों को ईमेल से आमंत्रण भेजा गया था। रिपोर्ट के अनुसार, कथित तौर पर पीएम जॉनसन के प्रधान निजी सचिव मार्टिन रेनॉल्ड्स की तरफ से कई लोगों को मेल भेजा गया था। हालांकि, उस समय कोरोना संक्रमण रोकने के लिए  लोगों को केवल अपने घरों में आयोजन करने या किसी दूसरे घर से एक व्यक्ति से मिलने का नियम था।  
पीएम के पार्टी करने का मामला सामने आते ही उनके इस्तीफा की भी मांग उठने लगी थी। लेकिन बोरिस जॉनसन जांच की बात कहते हुए विपक्ष को आश्वासन देते रहे। लेकिन मामला बढ़ता देख उन्होंने माफी मांग ली थी। हालांकि, विपक्ष माफी को नाकाफी बताते हुए इस्तीफा की लगातार मांग करता रहा। 

यह भी पढ़ें:

गिर गई पाकिस्तान में इमरान खान सरकार, विपक्ष को मिले 174 वोट

बिजनेसमैन परिवार को बेटा जो पाकिस्तान का सबसे सफल सीएम रहा, इमरान खान के बाद अब बनने जा रहा PM

पाकिस्तान की सत्ता से इमरान सरकार को उखाड़ फेंकने वाले प्रमुख चेहरे, कौन हैं मुल्ला डीजल और मिस्टर टेन परसेंट?

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

अलास्का-कनाडा बॉर्डर पर 7.0 मैग्नीट्यूड का भूकंप, 20+आफ्टरशॉक्स का अलर्ट-क्या और झटके आएंगे?
पति दिल्ली में कर रहा दूसरी शादी की तैयारी-पाकिस्तानी निकिता ने PM मोदी से मांगा इंसाफ