पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन को झटका, भारतीय मूल की सुएला ब्रेवरमैन खुलकर आईं ऋषि सुनक के समर्थन में...

नामांकन प्रक्रिया 24 अक्टूबर को बंद हो जाएगा। उम्मीदवारी के लिए शार्टलिस्ट होने के लिए कम से कम 100 सांसदों का समर्थन ईमेल अथवा फिजिकल मौजूद होकर देना आवश्यक होता है। अगर दो से अधिक सांसदों ने सौ से अधिक सांसदों का समर्थन जुटा लिया तो दो कैंडिडेट्स को शार्टलिस्ट करने के लिए 170 हजार पार्टी सदस्यों की ऑनलाइन वोटिंग कराई जाएगी।

UK Prime Ministerial race: ब्रिटेन में सत्ता के खेल में शह और मात का दौर शुरू हो चुका है। पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन के खेमे में रहीं भारतीय मूल की सुएला ब्रेवरमैन ने अचानक से पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक का समर्थन कर सबको चौका दिया है। ब्रेवरमैन, इस्तीफा देने वाली पीएम लिज ट्रस की गृह मंत्री थीं। जॉनसन ने सुनक को हराने के लिए लिज ट्रस के पक्ष में कैंपेन की थी। सुएला ब्रेवरमैन ने सुनक के पक्ष में बोलते हुए कहा कि बोरिस जॉनसन पार्टी या देश के लिए सबसे अच्छा विकल्प नहीं हैं। लिज ट्रस के इस्तीफा के बाद अब देश के नए पीएम के रूप में ऋषि सुनक सबसे दक्ष, स्थिरता प्रदान करने वाले और शासी परंपरावादियों की एकता के लिए योग्य चेहरा हैं। ब्रेवरमैन का इस तरह सुनक को समर्थन करना बोरिस जॉनसन खेमे के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है। 

खुलकर किया सुनक का समर्थन...

Latest Videos

भारतीय मूल की ब्रिटिश सरकार में मंत्री रहीं सुएला ब्रेवरमैन ने कहा कि बोरिस जॉनसन अब पार्टी या देश के लिए बेहतर विकल्प नहीं हो सकते हैं। हमें एकता, स्थिरता और दक्षता चाहिए, देश और पार्टी दोनों के लिए यह जरूरी है। सुएला ने कहा कि ऋषि एकमात्र उम्मीदवार हैं जो सभी आवश्यक अर्हता के लिए फिट बैठते हैं और मुझे उनका समर्थन करने पर गर्व है। उन्होंने कहा कि मैंने शुरू से ही बोरिस का समर्थन किया है। 2012 में लंदन में उनके साथ संघर्ष किया। 2019 में उनके नेता बनने में भी हमने पूरा समर्थन किया। यहां तक कि इस साल जब वह तमाम झंझावतों को झेल रहे थे तो हम उनके साथ खड़े रहे। जुलाई में उनका इस्तीफा हमारे देश के लिए एक क्षति थी। लेकिन हम अब काफी तनाव में हैं और बार बार पीएम बदला जाना सही नहीं है।

देश को सुनक ही संकट से उबार सकता

सुएल ने कहा कि आज देश एक और संकट की चपेट में है। लोग अपनी रोजी-रोटी को लेकर चिंतित हैं कि वे अपने बिल और गिरवी कैसे वहन करेंगे। क्या वे अपनी नौकरी रखेंगे। हमारी अर्थव्यवस्था चरमरा गई है। राजनीति में विश्वास कम है। हमारी कंजरवेटिव पार्टी बंटी हुई है और विनाश की ओर बढ़ रही है। चीजें बदलने की जरूरत है। हमें, एक पार्टी के रूप में, बदलने की जरूरत है। हमें ब्रिटिश लोगों को नेतृत्व, स्थिरता और विश्वास प्रदान करने की आवश्यकता है मुझे एक ऐसे नेता की आवश्यकता है जो हमारे घर को व्यवस्थित करे। वह व्यक्ति मेरे लिए ऋषि सुनक है।

तीन लोग हैं पीएम पद के दावेदार

यूके में प्रधानमंत्री पद के लिए तीन दावेदार हैं। दावेदारों में सबसे पहला नाम पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक का है। 42 वर्षीय सुनक के पास कम से कम 136 सांसदों का समर्थन है। लिज ट्रस ने पिछली बार उनको हराया था। पीएम पद के दूसरे दावेदार, लिज ट्रस के पहले पीएम रहे बोरिस जॉनसन हैं। जॉनसन का भी दावा है कि 100 के आसपास सांसदों का उनको समर्थन हैं। इसके अलावा तीसरी दावेदार पेनी मोर्डंट हैं।

नामांकन प्रक्रिया 24 अक्टूबर को बंद हो जाएगा। उम्मीदवारी के लिए शार्टलिस्ट होने के लिए कम से कम 100 सांसदों का समर्थन ईमेल अथवा फिजिकल मौजूद होकर देना आवश्यक होता है। अगर दो से अधिक सांसदों ने सौ से अधिक सांसदों का समर्थन जुटा लिया तो दो कैंडिडेट्स को शार्टलिस्ट करने के लिए 170 हजार पार्टी सदस्यों की ऑनलाइन वोटिंग कराई जाएगी। इसके बाद दो को शार्टलिस्ट किया जाएगा। हालांकि, अगर पार्टी किसी एक ही नाम पर एकजुट होती है तो सोमवार की शाम तक इंग्लैंड को नया पीएम मिल जाएगा।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna