
लंदन। भारतीय मूल के ब्रिटिश सांसद ऋषि सुनक (Rishi Sunak) UK के प्रधानमंत्री पद की रेस में सबसे आगे हैं। पहले राउंड में उन्हें सबसे अधिक वोट (88) मिले हैं। कंजरवेटिव पार्टी के नेता और यूके के प्रधानमंत्री के रूप में बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) के उत्तराधिकारी को चुनने के लिए राउंड 1 की वोटिंग हुई। इसके बाद दो उम्मीदवारों का पीएम पद की रेस से सफाया हो गया।
नवनियुक्त चांसलर नादिम जाहावी और पूर्व कैबिनेट मंत्री जेरेमी हंट कम से कम 30 सांसदों का वोट नहीं पा सके, जिसके चलते वे पीएम पद की रेस से बाहर हो गए। विदेश सचिव लिज ट्रस ने 50 वोट हासिल किए। पहले राउंड के बाद ऋषि सुनक, व्यापार मंत्री पेनी मोर्डंट और लिज ट्रस के बीच मुकाबला होता दिख रहा है। अभी दो राउंड की वोटिंग और होगी, जिसके बाद मैदान में सिर्फ दो उम्मीदवार बच जाएंगे। जिस प्रत्याशी को सबसे अधिक वोट मिलेंगे उसे कंजरवेटिव पार्टी का नया नेता और 5 सितंबर को ब्रिटेन का प्रधानमंत्री चुना जाएगा।
कौन हैं ऋषि सुनक?
ऋषि सुनक के माता-पिता भारतीय मूल के हैं। उनका जन्म 12 मई 1980 को इंग्लैंड के साउथम्पैटन में हुआ था। ऋषि सुनक के पिता डॉक्टर हैं। ऋषि अपने तीन भाई बहनों में सबसे बड़े हैं। उनके दादा-दादी का जन्म पंजाब प्रांत (ब्रिटिश इंडिया) में हुआ था। 60 के दशक में वह अपने बच्चों के साथ ब्रिटेन में आकर बस गए थे।
यह भी पढ़ें- कौन बनेगा UK का नया PM, 5 सितंबर को होगा खुलासा, भारतीय मूल के ऋषि सुनक भी दौड़ में शामिल
ऋषि सुनक ने ब्रिटेन के विंचेस्टर कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस में डिग्री ली। इसके बाद उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के लिंकन कॉलेज से फिलोसॉफी और इकॉनोमिक्स की पढ़ाई की। वो स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी एमबीए कर चुके हैं। ग्रैजुएशन के बाद उन्होंने कुछ साल तक इन्वेस्टमेंट फर्म गोल्डमैन सैक्स के साथ भी काम किया है। बता दें कि पार्टी नेताओं के अविश्वास के चलते बोरिस जॉनसन को प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा था।
यह भी पढ़ें- यूके पीएम की दौड़ में शामिल ऋषि सुनक ने सुनाई एक कहानी, किसी को भी भावुक कर देगा यह वीडियो
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।