Anti Hindu Hate: ब्रिटेन में बढ़ती जा रही हिंदुओं के खिलाफ नफरत, बच्चों पर फेंके गए गोमांस, थिंक टैंक ने दी चेतावनी

यूके के स्कूलों में हिंदू छात्रों के खिलाफ नफरत (Anti Hindu hate in UK) बढ़ती जा रही है। यहां तक उन्हें इस्लाम धर्म अपनाने के लिए धमकाया जा रहा है और उनपर गोमांस फेंका जा रहा है।

लंदन। यूके में हिंदुओं के खिलाफ नफरत (Anti Hindu hate in UK) बढ़ती जा रही है। स्कूल में हिंदू छात्रों को धर्म बदलने के लिए धमकाने और उनपर गोमांस फेंके जाने की घटनाएं हो रहीं है। ब्रिटेन के एक थिंक-टैंक (Think Tank) ने अपनी रिपोर्ट में इसको लेकर चेतावनी दी है।

थिंक-टैंक ने बताया है कि हिंदू छात्रों को इस्लाम धर्म अपनाने के लिए धमकाया जा रहा है। स्कूलों में हिंदू छात्रों के प्रति नफरत इस कदर है कि उनपर गोमांस फेंके गए हैं। आतंकवाद विरोधी थिंक-टैंक हेनरी जैक्सन सोसाइटी ने 'स्कूलों में हिंदू-विरोधी नफरत' (Anti-Hindu Hate in Schools) नाम से रिपोर्ट दी है।

Latest Videos

बच्चों को झेलना पड़ रहा Anti-Hindu Hate

थिंक-टैंक ने बताया कि सर्वे में शामिल 51 फीसदी परिजनों ने इस बात को स्वीकार किया कि स्कूल में उनके बच्चों को हिंदू-विरोधी नफरत झेलना पड़ा। थिंक-टैंक ने चेतावनी दी है कि इस संबंध में समय रहते कदम नहीं उठाया गया तो स्थिति गंभीर हो सकती है। इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि स्कूलों में हिंदू धर्म के प्रति जागरूकता फैलाने की भी जरूरत है। थिंक-टैंक ने कहा है कि स्कूल में हिंदुओं के खिलाफ हो रही घटनाओं की रिपोर्टिंग के लिए और बेहतर मैकेनिज्म की जरूरत है।

इंग्लैंड में दी जाती है धर्म की शिक्षा

गौरतलब है कि इंग्लैंड में 16 साल की उम्र तक धर्म की शिक्षा लेना अनिवार्य है। थिंक टैंक ने यूके के 1 हजार स्कूलों की जानकारी जुटाई। इस दौरान 988 परिजनों ने बच्चों को स्कूल में हुए अनुभवों के बारे में बात की।

यह भी पढ़ें- Stampede in Yemen: जकात पाने जुटी थी गरीबों की भीड़ तभी उन लोगों ने बिछा दीं बेगुनाहों की 78 लाशें

रिपोर्ट लॉन्च करने के दौरान बैरोनेस संदीप वर्मा ने कहा कि इसने बेहद महत्वपूर्ण मामले पर प्रकाश डाला है। अगर हमारे बच्चे स्कूल जाने से डर रहे हैं तो यह स्वीकार्य नहीं है। चाहे किसी भी धर्म का मामला हो। रिपोर्ट की लेखिका शार्लोट लिटिलवुड ने कहा कि पिछले साल लीसेस्टर में हिंदू और मुस्लिम समुदायों के हिंसा हुई थी। दुबई में खेले गए एशिया कप में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के बाद यूके में हिंसक घटनाएं हुईं थी। इसके बाद हमने हिंदुओं के खिलाफ स्कूलों में नफरत किस तरह बढ़ रही है यह जानने के लिए सर्वे किया।

यह भी पढ़ें- ध्यानचंद का फैन हिटलर भारत को बताता था इंग्लैंड की दुखती रग, सुभाष चंद्र बोस की जापान भागने में की थी मदद

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ को देख ऑस्ट्रेलिया के अलेक्स ने कहा- 'लाइफ का सबसे बेस्ट नजारा, थैंक यू योगी जी' #shorts
Mahakumbh 2025 : बाबा ने रिपोर्टर को मारा 3 चिमटा #Shorts
महाकुंभ 2025 LIVE | आस्था, परंपरा और एकता का मेल | Mahakumbh Mela Prayagraj |
Mahakumbh LIVE: संगम महा-आरती | आस्था, संस्कृति और एकता का संगम | Mahakumbh Mela 2025
J&K की आवाम को MODI का सबसे शानदार गिफ्ट, PM ने बताया फ्यूचर प्लान