यूक्रेन-रूस के बीच शांति वार्ता के लिए जेलेंस्की ने किया पीएम मोदी को आमंत्रित, G7 Summit में जापान के आमंत्रण पर पहुंचे हैं दोनों देशों के प्रमुख

यूक्रेन-रूस युद्ध के बाद दोनों देशों के प्रमुखों की यह पहली आमने-सामने की मुलाकात थी। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से युद्धग्रस्त राष्ट्र में शांति पहले के लिए उठाए जा रहे कदम के बारे में चर्चा की।

Dheerendra Gopal | Published : May 20, 2023 3:25 PM IST / Updated: May 20 2023, 08:58 PM IST

G7 Summit in Japan: जी7 शिखर सम्मेलन में जापान के आमंत्रण पर हिरोशिमा पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी की शनिवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात हुई। यूक्रेन-रूस युद्ध के बाद दोनों देशों के प्रमुखों की यह पहली आमने-सामने की मुलाकात थी। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से युद्धग्रस्त राष्ट्र में शांति पहले के लिए उठाए जा रहे कदम के बारे में चर्चा की। साथ ही उनको शांति वार्ता के लिए यूक्रेन की इनिशिएटिव में शामिल होने के लिए प्रस्ताव भी रखा। प्रधानमंत्री मोदी ने भी यूक्रेन के लोगों को हर संभव सहायता के लिए आश्वस्त किया। इस वार्ता के दौरान दोनों देशों के वरिष्ठ राजनयिक भी मौजूद रहे।

जेलेंस्की ने ट्वीट कर पीएम मोदी को दिया धन्यवाद

Latest Videos

दोनों राष्ट्रप्रमुखों के बीच वार्ता के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद ज्ञापित किया। जेलेंस्की ने कहा कि भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जापान में मीटिंग की है। मैंने उनको यूक्रेनी शांति फार्मूला इनिशिएटिव के बारे में विस्तार से जानकारी दी। भारत को इसके कार्यान्वयन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। मैंने युद्धग्रस्त क्षेत्रों में मदद और मोबाइल अस्पतालों की यूक्रेन में जरूरतों के बारे में भी बात की है। मैं भारत को हमारे देश की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता का समर्थन करने के लिए, विशेष रूप से अंतरराष्ट्रीय संगठनों के मंचों पर और यूक्रेन को मानवीय सहायता प्रदान करने के लिए धन्यवाद देता हूं।

 

पीएम मोदी ने हर संभव मदद का दिया आश्वासन

मीटिंग के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि यूक्रेन में युद्ध पूरी दुनिया के लिए एक बड़ा मुद्दा है। इसने दुनिया को कई तरह से प्रभावित किया लेकिन मैं इसे राजनीतिक या आर्थिक मुद्दा नहीं मानता। मेरे लिए यह मानवता और मानवीय मूल्यों का मुद्दा है। आप हम सभी से बेहतर युद्ध की पीड़ा जानते हैं। जब हमारे बच्चे पिछले साल यूक्रेन से लौटे और वहां के हालात सुनाए तो मैं आपके नागरिकों की पीड़ा को अच्छी तरह समझ सकता था। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि भारत, और मैं व्यक्तिगत रूप से, इस स्थिति को हल करने के लिए हमारी क्षमता में जो कुछ भी होगा वह निश्चित रूप से करेंगे।

पीएम मोदी तीन देशों की यात्रा पर हैं...

पीएम मोदी अपने तीन देशों के दौरे के हिस्से के रूप में जी 7 शिखर सम्मेलन में तीन सत्रों में भाग लेने के लिए जापानी शहर हिरोशिमा पहुंचे हैं। यहां शिखर सम्मेलन के बाद वह पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया भी जाएंगे।

यह भी पढ़ें:

G7 Summit: पीएम नरेंद्र मोदी की हुई यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात, रूसी हमले के बाद पहली बार मिले…

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Vladimir Putin ने दिल खोलकर की भारत की तारीफ, चीन-पाकिस्तान को खूब लगी मिर्ची! । PM Modi
US Election Results 2024: Donald Trump का क्या है आगे का एजेंडा, कई फैसले पड़ सकते हैं भारी
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन
US Election Results 2024: Donald Trump ने कैसे दर्ज की ऐतिहासिक जीत? 5 वजह आईं सामने
'सपा-कांग्रेस में हो गया तलाक' खटाखट से सफाचट तक सुनिए क्या बोले Yogi Adityanath