प्लेन में चढ़ी 330 किलो की महिला को हुई दिक्कत, इस वजह से एयरलाइन्स को कोसा

सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है। महिला का वजन 330 किलो है। मोटापे के कारण उससे प्लेन के अंदर चला नहीं जा रहा था।

वॉशिंगटन :  आज के दौर में मोटापा लोगों के लिए एक बड़ी समस्या बन चुका है। मोटापे की वजह से लोगों को कई गंभीर बीमारियां हो जाती हैं। यह ही वजह है कि लोग अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं। हालांकि, कुछ ऐसे भी लोग हैं, जिन्हें मोटापे से कोई समस्या नहीं है। वो आराम से खाते-पीते हैं और अपना वजन बढ़ाते रहते हैं। सोशल मीडिया पर ऐसी ही एक लड़की का वीडियो सामने आया है, जो खुद को चबी कहलवाना पसंद करती है।

इस लड़की का नाम ओलिविया है और इसका वजन 330  किलो है। हाल ही में ओलिविया ने प्लेन पर चढ़ने के अपने अनुभव का एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में उसने एयरलाइन पर भेदभाव करने का आरोप लगाया। उसने कहा कि प्लेन वाले मोटे ट्रेवलर्स के साथ काफी भेदभाव करते हैं।

Latest Videos

प्लेन में मोटे लोगों को होती है दिक्कत

ओलिविया ने कहा कि मोटे लोग प्लेन में ठीक से चल भी नहीं पाती है और न ही वे सीट पर ठीक से बैठ पाते हैं। एयरलाइन्स को इसके ऊपर काम करना चाहिए और थोड़ा स्पेशियस सीट और आइल बनाना चाहिए। हालांकि, इस पोस्ट के बाद लोगों ने उल्टा ओलिविया को ही निशाने पर ले लिया और उन्हें अपना वजन को कम करने की सलाह दे डाली।

सीट तक पहुंचने में हुई दिक्कत

बता दें कि ओलिविया ने हाल ही में प्लेन से ट्रेवलिंग की थी। मोटापे के कारण उन्हें अपनी सीट तक जाने में काफी दिक्कत हुई। दरअसल, प्लेन में आने-जाने के लिए काफी कम जगह होती है। ऐसे में मोटे लोगों को फ्लाइट में चलने-फिरने में काफी दिक्का होती है। ओलिविया ने बताया कि जब वह यूनाइटेड एयरलाइन्स की प्लेन से ट्रेवल कर रही थी, तो उन्हें अपनी सीट तक पहुंचे में काफी परेशानी हुई।

लोगों का आया मिक्स रिएक्शन

उनके वीडियो पर एक शख्स ने लिखा कि सच में एयरलाइन्स को थोड़ा और स्पेस बनाना चाहिए। वहीं कई लोगों ने ओलिविया को अपने वजन पर कंट्रोल रखने के लिए कहा। कुछ लोगों ने कहा कि यहां दिक्कत एयरलाइन्स की नहीं बल्कि उनकी है। उन्हें अपना वजन कम करना चाहिए।

यह भी पढ़ें- OMG: अपना ही दांत खा गया यह शख्‍स, फिर सांस लेना हुआ मुश्क‍िल, ऐसे बची जान

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!