
नई दिल्ली। अल्जीरिया स्थित पाकिस्तानी एंबेसी (Pakistan Embassy Algeria) ने अपनी ही सरकार का मजाक उड़ा दिया। दूतावास के सोशल मीडिया हैंडल से बुधवार को यूक्रेन को लेकर एक ट्वीट किया गया। इसमें यूक्रेन मिशन को लेकर पोस्ट किया गया। कहा गया- दूतावासों ने पाकिस्तानी नागरिकों को निकालने के लिए यूक्रेन में फंड भेजने के आदेश दिए हैं, लेकिन आज तक न तो किसी पाकिस्तानी को वहां से निकाला गया है, न ही हमारे पास कर्मचारियों को वेतन देने के लिए पैसा बचा है। क्या हमें भी भारत से पैसा मांगना शुरू कर देना चाहिए। क्योंकि पाकिस्तानी नागरिक भारतीय झंडे का इस्तेमाल पलायन के लिए कर रहे हैं?
इमरान सरकार का मजाक बनता देख एंबेसी ने लिया यूटर्न
हालांकि, अपनी सरकार की किरकिरी होता देख पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने यूटर्न वाला एक पोस्ट किया। सरकार का बचाव करते हुए लिखा गया कि उनका ट्विटर हैंडल हैक कर लिया गया था, जिसे रीस्टोर कर लिया गया है। पाकिस्तानी एंबेसी ने बताया कि उसके ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक हैंडल हैक कर लिए गए हैं। पाकिस्तान की एंबेसी के जिस ट्विटर को हैक किया गया, वह वेरिफाइड हैंडल नहीं है।
यह भी पढ़ें Ukrain Update news : तेज होगा निकासी अभियान, भारत ने अपनों को वापस लाने के लिए रूस से की बात
आर्थिक तंगी से जूझ रहा पाकिस्तान
गौरतलब, है पाकिस्तान आर्थिक तंगी (Financial crisis in Pakistan) से जूझ रहा है। सरकार के पास जरूरी खर्च के लिए पैसे नहीं हैं। पिछले दिनों सामने आया था कि सरकार की तंगहाली के चलते पाकिस्तान के विदेशों में स्थित दूतावासों के कर्मचारियों की सैलरी नहीं मिल पा रही है। यह हाल अमेरिका स्थित पाकिस्तानी दूतावास में भी थी। सरकार ने स्टाफ को वेतन देने के लिए कर्ज तक लिया। कुछ समय पहले सर्बिया में पाकिस्तानी दूतावास के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट कर पाकिस्तान की आर्थिक बदहाली पर निशाना साधा गया था। इसमें कहा गया था महंगाई सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है। इमरान खान आप कब तक उम्मीद करते हैं कि हम सरकारी अधिकारी तीन महीने से बिना वेतन के चुपचाप आपके लिए काम करते रहें? हमारे बच्चे स्कूल छोड़ने पर मजबूर हैं क्योंकि हमारे पास पैसे नहीं हैं। क्या यही नया पाकिस्तान है? तब भी पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने सफाई दी थी कि दूतावास का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया था।
यह भी पढ़ें शायद फिर इस जनम में मुलाकात हो न हो: पिता से विदा होते समय यूं रो पड़ा मासूम; देखें कुछ तस्वीरें
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।