Russia Ukraine War: यूक्रेन ने रूस पर किया ड्रोन हमला, एम्यूनीशन सेंटर ध्वस्त

Published : Jul 23, 2023, 06:44 AM ISTUpdated : Jul 23, 2023, 06:45 AM IST
ukraine drone atrtack

सार

यूक्रेन ने रूस पर ड्रोन से हमला किया है। शनिवार को क्रीमिया शहर में रूस के गोला-बारूद डिपो पर यूक्रेन ने ड्रोन हमला कर उसे तबाह कर दिया है।   

वर्ल्ड डेस्क। यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है। दोनों देशों के बीच अब बातचीत की भी गुंजाइश भी खत्म हो चुकी है। अब यूक्रेन ने शनिवार रात रूसी शहर पर ड्रोन हमला किया है। हमले में यूक्रेन ने रूस के गोला-बारूद डिपो को पूरी तरह से तहस नहस कर दिया। इससे पहले रूस ने यूक्रेन के कई इलाकों में जमकर गोली बारी की थी जिसमें दो यूक्रेन निवासियों की भी मौत हो गई थी।

ड्रोन हमले से आसान में धुएं का गुबार
रूस में क्रीमिया के ओकटियाब्रस्के शहर स्थित रेलवे स्टेशन के पास यूक्रेन ने ड्रोन हमला कर रूस को फिर से अपनी दिखाया है कि वे हार मानने वाले नहीं हैं। ड्रोन हमला इतना जबर्दस्त था कि पूरा आसमान काले धूएं के गुबार से भर गया। इलाके में अफरातफरी और दहशत फैल गई थी। 

ये भी पढ़ें.  Russia-Ukraine War: क्या होता है डैम वॉरफेयर? चीन भुगत चुका है अंजाम-भारत पर भी मंडरा रहा खतरा

यूक्रेन के ड्रोन हमले के बाद खाली कराना पड़ा इलाका
क्रीमिया प्रमुख सर्गेई अक्स्योनोव की जानकारी के मुताबिक शनिवार को एक ड्रोन से गोला-बारूद भंडारण केंद्र पर हमला किया गया। हमले के कारण 5 किलोमीटर के दायरे से सभी को बाहर निकालने का आदेश देना पड़ा। चूंकि हमला रेलवे स्टेशन के पास हुआ इस वजह से कई रेलगाड़ियां भी प्रभावित हुईं। हालांकि इस हमले में अब तक किसी की जान जाने की सूचना नहीं मिली है। 

ये भी पढ़ें. Russia-Ukraine War: अमेरिका के पूर्व रक्षा सचिव जिम मैटिस का बयान, बोले- LAC पर अपने मंसूबो को अंजाम दे सकता चीन

रूस ने भी यूक्रेन पर किया था हमला
शनिवार को ही रूस ने यूक्रेन के खारकीव क्षेत्र के कुप्यांस्क शहर पर हमला किया था। हमले में 57 वर्षीय बुजुर्ग महिला की जान चली गई थी। इसके बाद रूसी सैनिकों ने ड्वोरिचना शहर में भी कई इलाके में गोलीबारी की। यहां 45 वर्ष के एक नागरिक की गोली लगने से मौत हो गई। जबकि एक अन्य व्यक्ति अस्पताल में भर्ती है। गोलीबारी में खारकीव के वेलीकी बर्लुक में भी 30 वर्षीय एक व्यक्ति घायल हो गया।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

इंटरनेशनल फोरम पर गजब बेइज्जती करवा बैठे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री, देखें VIDEO
ट्रंप का कोर-फाइव प्लान: भारत को सुपरक्लब में शामिल करने की तैयारी-सच क्या है?