'ओपेनहाइमर' में दिखाया सेक्स के दौरान गीता पढ़ने का सीन, इंटरनेट पर आ गया भूचाल- जानें क्या है पूरा मामला?

ओपन हाइमर में एक इंटीमेट सीने के दौरान सिलियन मर्फी को भगवद गीता पढ़ते हुए दिखाया गया है। यह सीन देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स ने इसे अपमानजनक करार दिया है।

 

Manoj Kumar | Published : Jul 22, 2023 4:18 AM IST / Updated: Jul 22 2023, 10:48 AM IST

Cillian Murphy Bhagavad Gita. हॉलीवुड की नई मूवी ओपन हाइमर में एक इंटीमेट सीन के दौरान सिलियन मर्फी को भगवद गीता पढ़ते हुए दिखाया गया है। यह सीन देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स ने इसे अपमानजनक करार दिया है। मूवी में दिखाया गया है कि सिलियन की गर्लफ्रेंड सेक्स के बाद उनके उपर नैक्ड बैठी हुई है और वह कहती है कि अपनी किसी किताब में से संस्कृत का कोई श्लोक पढ़ो। इसी सीन पर बवाल मचा हुआ और यूजर्स अगल-अलग तरह से कमेंट कर रहे हैं।

दुनियाभर में रिलीज हुई ओपन हाइमर

क्रिस्टोफर नोलन की नई फिल्म 'ओपेनहाइमर' का दुनिया भर के बड़े स्क्रीन पर प्रीमियर हुआ है। सिलियन मर्फी अभिनीत निर्देशक की बायोपिक ने भारत में लोगों को आकर्षित किया है। हालांकि भगवद गीता विवाद के आने के बाद भारत में इसे देखने की होड़ मची हुई है। यह फिल्म जे. रॉबर्ट ओपेन हाइमर नाम के एक भौतिक विज्ञानी की लाइफ पर बेस्ड है, जिसने परमाणु बम बनाया था। ओपेन हाइमर एलामोस प्रयोगशाला के प्रमुख और मैनहट्टन प्रोजेक्ट के मेन वैज्ञानिक थे। मैनहट्टन प्रोजेक्ट को सरकार द्वारा परमाणु हथियार बनाने का रिसर्च वाला प्रोजेक्ट माना जाता है। इस मूवी में फ्लोरेंस पुघ ने जीन टैटलॉक का किरदार निभाया है।

 

 

सिलियन मर्फी बने हैं ओपन हाइमर

हॉलीवुड की इस मूवी का मुख्य किरदार यानि ओपेन हाइमर का रोल सिलियन मर्फी ने निभाया है। मर्फी ने कहा कि उन्होंने फिल्म रिलीज होने से पहले इसके लिए गीता का अध्ययन किया था। अप्रत्याशित रुप से यह फिल्म के एक इंटीमेट सीन में भी दिखाया गया है। हालांकि यह सीक्वेंस दर्शकों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है। यूजर्स ने कहा कि यह धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला सीन है और बिना इसे हटाए फिल्म नहीं रिलीज होनी चाहिए। इस मूवी को लेकर भारत में भी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की जा रही है। वहीं मूवी के लिए क्रेज भी देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें

इंडोनेशिया में वर्कआउट के दौरान जिम ट्रेनर की गई जान, जानें क्या रहा कारण

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Jyotiraditya Scindia ने मंच से जमकर की मध्य प्रदेश सीएम Mohan Yadav की तारीफ, सुनिए क्या कहा
'भारत में EVM एक ब्लैक बॉक्स, किसी को जांच की इजाजत नहीं' Rahul Gandhi ने उठाया सवाल
दिल्ली जल बोर्ड के ऑफिस में तोड़फोड़, CCTV दिखाकर Atishi ने खोला हर एक राज
सिक्किम में जारी कुदरत का कहर, बारिश और भूस्खलन ने सब किया तबाह, लाचुंग में दिखा ऐसा हाल
Lok Sabha Speaker News: उपसभापति पद नहीं मिला तो कैंडिडेट उतार सकती है इंडिया| India Alliance