'ओपेनहाइमर' में दिखाया सेक्स के दौरान गीता पढ़ने का सीन, इंटरनेट पर आ गया भूचाल- जानें क्या है पूरा मामला?

ओपन हाइमर में एक इंटीमेट सीने के दौरान सिलियन मर्फी को भगवद गीता पढ़ते हुए दिखाया गया है। यह सीन देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स ने इसे अपमानजनक करार दिया है।

 

Cillian Murphy Bhagavad Gita. हॉलीवुड की नई मूवी ओपन हाइमर में एक इंटीमेट सीन के दौरान सिलियन मर्फी को भगवद गीता पढ़ते हुए दिखाया गया है। यह सीन देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स ने इसे अपमानजनक करार दिया है। मूवी में दिखाया गया है कि सिलियन की गर्लफ्रेंड सेक्स के बाद उनके उपर नैक्ड बैठी हुई है और वह कहती है कि अपनी किसी किताब में से संस्कृत का कोई श्लोक पढ़ो। इसी सीन पर बवाल मचा हुआ और यूजर्स अगल-अलग तरह से कमेंट कर रहे हैं।

दुनियाभर में रिलीज हुई ओपन हाइमर

Latest Videos

क्रिस्टोफर नोलन की नई फिल्म 'ओपेनहाइमर' का दुनिया भर के बड़े स्क्रीन पर प्रीमियर हुआ है। सिलियन मर्फी अभिनीत निर्देशक की बायोपिक ने भारत में लोगों को आकर्षित किया है। हालांकि भगवद गीता विवाद के आने के बाद भारत में इसे देखने की होड़ मची हुई है। यह फिल्म जे. रॉबर्ट ओपेन हाइमर नाम के एक भौतिक विज्ञानी की लाइफ पर बेस्ड है, जिसने परमाणु बम बनाया था। ओपेन हाइमर एलामोस प्रयोगशाला के प्रमुख और मैनहट्टन प्रोजेक्ट के मेन वैज्ञानिक थे। मैनहट्टन प्रोजेक्ट को सरकार द्वारा परमाणु हथियार बनाने का रिसर्च वाला प्रोजेक्ट माना जाता है। इस मूवी में फ्लोरेंस पुघ ने जीन टैटलॉक का किरदार निभाया है।

 

 

सिलियन मर्फी बने हैं ओपन हाइमर

हॉलीवुड की इस मूवी का मुख्य किरदार यानि ओपेन हाइमर का रोल सिलियन मर्फी ने निभाया है। मर्फी ने कहा कि उन्होंने फिल्म रिलीज होने से पहले इसके लिए गीता का अध्ययन किया था। अप्रत्याशित रुप से यह फिल्म के एक इंटीमेट सीन में भी दिखाया गया है। हालांकि यह सीक्वेंस दर्शकों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है। यूजर्स ने कहा कि यह धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला सीन है और बिना इसे हटाए फिल्म नहीं रिलीज होनी चाहिए। इस मूवी को लेकर भारत में भी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की जा रही है। वहीं मूवी के लिए क्रेज भी देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें

इंडोनेशिया में वर्कआउट के दौरान जिम ट्रेनर की गई जान, जानें क्या रहा कारण

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
'मिट्टी का आशियाना, साइकिल की सवारी' कौन हैं प्रताप सारंगी जो संसद में हुए घायल । Rahul Gandhi
'धमाका, आग की लपटे और हर तरफ चीखें' जयपुर अग्निकांड की आंखों देखी बता सहम उठे लोग । Jaipur Fire News
क्या हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा? । Hassan Nasrallah । Hezbollah news
Om Prakash Chautala Death: नहीं रहे पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला , 5 बार संभाली हरियाणा की कमान