सार

इंडोनेशिया में एक जिम ट्रेनर की वर्क आउट के दौरान कंधे पर भारी वजन गिरने से मौत हो गई। हादस में जिम ट्रेनर की गर्दन की हड्डी टूट गई जिससे उसकी जान चली गई।

वर्ल्ड डेस्क। कहते हैं जिंदगी का कोई भरोसा नहीं, कब क्या हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। इंडोनेशिया में शुक्रवार को एक अजीबोगरीब घटना हो गई जिसमें एक फिटनेस ट्रेनर की जिम के दौरान हादसे में मौत हो गई। जिमर के साथ वर्कआउट के दौरान ही यह हादसा हो गया। 

वर्कआउट के दौरान हादसा
जानकारी के मुताबिक 33 वर्षीय इंडोनेशियाई फिटनेस जिमर जस्टिन विक्की बाली स्थित जिम में वर्कआउट कर रहे थे। वह एक बारबेल उठाने की कोशिश कर रहे थे जो कि काफी वजनी था। इसे उठाने की कोशिश में अचानक उनकी गर्दन ही टूट गई। जस्टिन के वर्कआउट के दौरान और लोग भी वहां पर थे लेकिन उनकी नजर उस दौरान जस्टिन पर नहीं पड़ी। जस्टिन के दर्द से कराहते हुए गिरने पर लोग उसके पास पहुंचे और फिर उसे हॉस्पिटल लेकर गए। 

ये भी पढ़ें. Colombia Plane Crash: कोलंबिया में हादसा, प्लेन क्रैश में पांच राजनेताओं समेत एक पायलट की मौत

जिम के दौरान कंधों पर गिरा बारबेल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में जस्टिन विक्की को पैराडाइज बाली जिम में अपने कंधों पर बारबेल के साथ स्क्वाट प्रेस करते हुए भी देखा जा रहा था। बताया जा रहा है कि स्क्वाट में जाने के बाद वह सीधे खड़े नहीं हो पा रहे थे। जैसे ही जस्टिन ने वजन उठाने की कोशिश की बारबेल उनकी गर्दन के पीछे आ गिरा और वह वापस बैठ नहीं सके। उनकी गर्दन टूट गई औऱ वह वहीं पर गिर गए।

210 किग्रा वजन उठाने की कोशिश कर रहे थे जस्टिन
जस्टिन विक्की 210 किलोग्राम वजन उठाने की कोशिश कर रहे थे। इतना वजन उठाने में वह सक्षम नहीं थे। इस हादसे मं  उनकी गर्दन टूट गई और उनके दिल और फेफड़ों से जुड़ी महत्वपूर्ण नसें भी दब गईं। जस्टिन विक्की को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन ऑपरेशन के तुरंत बाद ही उनकी मौत हो गई।