यूक्रेनी सेना ने सोवियत काल के S-200 से मार गिराया रूस का A-50 विमान, देखें लाइव वीडियो

यूक्रेनी सेना ने सोवियत काल के एयर डिफेंस सिस्टम एस-400 से हमला कर रूस के A-50 लॉन्ग रेंज रडार डिटेक्शन एयरक्राफ्ट को मार गिराया है। घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।

 

कीव। रूस और यूक्रेन के बीच लड़ाई शुरू हुए 2 साल हो गए हैं। इस बीच जंग के मैदान से एक बड़ी खबर आई है। यूक्रेन की सेना ने रूस के एक A-50 लॉन्ग रेंज रडार डिटेक्शन एयरक्राफ्ट को मार गिराया है। इस अत्याधुनिक विमान को यूक्रेनी सेना ने सोवियत काल के एंटी एयरक्राफ्ट सिस्टम S-200 से अटैक कर गिराया है। इस घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।

S-200 एयर डिफेंस सिस्टम है। इसे सोवियत काल में तैयार किया गया था। उस समय यूक्रेन सोवियत संघ का हिस्सा था। सोवियत संघ से अलग होने पर यह एयर डिफेंस सिस्टम यूक्रेन के पास आया था। इस एयर डिफेंस सिस्टम का उत्पादन 60 साल से अधिक समय तक किया गया। इसे कई बार अपग्रेड किया गया।

Latest Videos

A-50 रूस का एयरबोर्न अर्ली वार्निंग एंड कंट्रोल विमान है। इसे IL-76 पर तैयार किया गया है। बड़ा आकार और कम रफ्तार के चलते मिसाइल से इसे गिराना लड़ाकू विमान की तुलना में आसान होता है। इसका काम दुश्मन के इलाके की निगरानी करना है। सोशल मीडिया पर A-50 पर हुए हमले का वीडियो शेयर किया गया है। इसमें देखा जा सकता है कि एक विमान मिसाइल हमले से बचने के लिए लगातार फ्लेयर्स छोड़ रहा है। वह तेजी से अपनी ऊंचाई कम करता है। इसके बाद भी एक मिसाइल उससे टकरा जाता है, जिससे विमान में आग लग जाती है।

 

 

यह भी पढ़ें- इंडियन नेवी ने फिर दिखाया दम, अदन की खाड़ी में जहाज पर हुआ हमला, सबसे पहले पहुंचकर बचाई नाविकों की जान

यूक्रेन जमीनी हमले के लिए भी कर रहा एस-200 सिस्टम का इस्तेमाल

एस-200 सिस्टम को विमान पर मिसाइल से अटैक करने के लिए तैयार किया गया था। यूक्रेन ने इस सिस्टम में कई बदलाव किए हैं। ऐसी रिपोर्ट्स आई हैं कि यूक्रेन ने इस सिस्टम को जमीन पर हमला करने के लिए भी मॉडिफाई किया है। जुलाई 2023 में रूस के कब्जे वाले यूक्रेनी क्षेत्रों के भीतर हमले किए गए थे। उस वक्त कहा गया था कि इसके लिए S-200 के मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया। जमीन पर हमला करने के लिए इस एयर डिफेंस सिस्टम से 5B28 नाम के मिसाइल का इस्तेमाल किया गया।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM