
नई दिल्ली। चार दिनों से यूक्रेन में जारी जंग (Russia ukraine crisis) के बीच भारतीय छात्र (Indian students in ukraine) वहां फंसे हैं। भारत सरकार इन्हें निकालने के हर संभव प्रयास कर रही है। इस बीच पोलैंड ने वीजा नियमों में नरमी दिखाई है। पोलैंड में भारतीय दूतावास ने रविवार को बताया कि पोलैंड यूक्रेन में रूसी आक्रमण से बचने वाले सभी भारतीय छात्रों को बिना किसी वीजा के प्रवेश करने की अनुमति दे रहा है।
पोलैंड के भारतीय राजदूत ने दी जानकारी
पोलैंड में भारतीय दूत एडम बुराकोव्स्की ने रविवार को एक ट्वीट कर बताया कि पोलैंड में भारतीय छात्रों को बिना वीजा के प्रवेश दिया जा रहा है। दरअसल, रूसी हमले के बाद यूक्रेन ने अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया था। युद्ध से पहले भारत सरकार ने छात्रों को निकालने के लिए एअर इंडिया के विमान लगाए थे, लेकिन यह विशेष फ्लाइट्स हवाई क्षेत्र बंद होने के बाद से नहीं उड़ पा रही हैं। ऐसे में छात्र और अन्य फंसे हुए लोग पश्चिम की तरफ पोलैंड की सीमा पर जा रहे हैं। वहां बड़ी संख्या में भारतीय छात्र पहुंचे हैं। रविवार को पोलैंड के भारतीय राजदूत ने यह जानकारी शेयर की तो भारतीय लोगों ने इसका स्वागत किया।
लोगों ने कहा- पोलैंड की इस मदद को याद रखेंगे
भारतीय छात्रों की मदद के लिए पोलैंड के इन कदमों का भारतीयों ने स्वागत किया है। सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा- इस मुश्किल वक्त में हम पोलैंड की मदद को याद रखेंगे। लोगों ने कहा- अधिक से अधिक लोग इस जानकारी को आगे बढ़ाएं, जिससे फंसे हुए छात्रों के परिजनों को राहत मिले।
यह भी पढ़ें यूक्रेन के 233 टैंक, बख्तरबंद वाहन, 28 विमान समेत बड़ी संख्या में हथियार नष्ट : रूसी रक्षा मंत्रालय का दावा
रविवार को बुखारेस्ट से लौटे 250 छात्र
इस बीच, यूक्रेन (Ukraine) में फंसे भारतीयों को वापस लाने का सिलसिला जारी है। रविवार तड़के रोमानिया (Romania) की राजधानी बुखारेस्ट (Bucharest) से यूक्रेन में फंसे 250 भारतीय नागरिकों को लेकर एअर इंडिया (Air India) की दूसरी फ्लाइट दिल्ली पहुंची। सरकारी अधिकारियों ने बताया कि रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से यूक्रेन में फंसे 250 भारतीय नागरिकों को लेकर एअर इंडिया की दूसरी निकासी उड़ान रविवार तड़के दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरी। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiradittya Scindhia) ने हवाई अड्डे पर निकाले गए लोगों को गुलाब देकर उनका स्वागत किया। उधर, एक और उड़ान सोमवार सुबह यूक्रेन के छात्रों को लेकर दिल्ली पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें यूक्रेन में फंसे भारतीयों को बचाने के लिए सरकार चला रही ऑपरेशन गंगा, इन Helpline Numbers से मिल सकती है मदद
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।