Russia attack on ukraine : रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि रूसी सैनिकों ने यूक्रेनी आर्मी के साथ सम्मानजनक और सहयोग वाला बर्ताव किया। दस्तावेज भरने के बाद उन्हें उनके परिवारों के सुपुर्द कर दिया गया। रूस का दावा है कि इस दौरान 223 टैंक और अन्य बख्तरबंद लड़ाकू वाहनों को नष्ट किया गया। इसके अलावा यूक्रेन आर्मी के 28 विमान, 39 मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर, 86 फील्ड आर्टिलरी माउंट और मोर्टार, 143 विशेष सैन्य वाहनों को नष्ट कर दिया गया।
कीव। यूक्रेन दो शहरों पर कब्जे की खबरों के बीच रूस ने यूक्रेनी सेना के बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद नष्ट करने का दावा किया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक रूसी सैनिक सरेंडर करने वाले यूक्रेन के सैनिकों के साथ सम्मानजनक तरीके से पेश आ रहे हैं। दावा है कि पिछले 24 घंटों में लुगांस्क पीपुल्स रिपब्लिक के सैनिकों के एक समूह ने यहां जबरदस्त अभियान चलाया और नोवोख्तिरका, स्मोल्यानिनोवो, स्टेनिचनो-लुहानस्को पर कब्जा कर लिया।
रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि रूसी सैनिकों ने यूक्रेनी आर्मी के साथ सम्मानजनक और सहयोग वाला बर्ताव किया। दस्तावेज भरने के बाद उन्हें उनके परिवारों के सुपुर्द कर दिया गया। रूस का दावा है कि इस दौरान 223 टैंक और अन्य बख्तरबंद लड़ाकू वाहनों को नष्ट किया गया। इसके अलावा यूक्रेन आर्मी के 28 विमान, 39 मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर, 86 फील्ड आर्टिलरी माउंट और मोर्टार, 143 विशेष सैन्य वाहनों को नष्ट कर दिया गया।
यूक्रेन पर हमले की सजा, पुतिन अंतरराष्ट्रीय जूडो संघ से सस्पेंड
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के कारण अंतर्राष्ट्रीय जूडो महासंघ (IJF) के मानद अध्यक्ष के रूप में निलंबित कर दिया गया है। संघ ने खेल के शासी निकाय ने घोषणा की है। इस बीच, यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने यूक्रेन समर्थक देशों के समर्थन की सराहना की। जेलेंस्की ने एक ऑनलाइन संबोधन में कहा- देश में एक भी चीज ऐसी नहीं है जिस पर कब्जा हमें स्वीकार होगा। उन्होंने कहा कि वे किंडरगार्टन, आवासीय इमारतों और यहां तक कि एंबुलेंस को भी निशाना बना रहे हैं। इससे पहले ब्रिटेन की वित्त मंत्री ने कहा कि यूक्रेन संकट कई वर्षों तक रह सकता है।
एअर इंडिया ने 25 हजार की जगह 80 हजार रुपए वसूले, वर्ना समय पर आ जाते छात्र
यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को लाने के लिए स्पेशल फ्लाइट्स चल रही हैं। इसी बच छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh baghel) ने मुश्किल समय में विमान का किराया बढ़ाने के आरोप लगाए। उन्होंने कहा- खार्किव और कीव में फंसे छात्रों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। मैं भारत सरकार से इन छात्रों को सीमा के पास लाने का अनुरोध करता हूं, ताकि उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला जा सके। उन्होंने छात्रों को लाने के लिए विमानों की संख्या बढ़ाने की अपील की। बघेल ने आरोप लगाया कि एयर इंडिया ने टिकट का किराया 24,000- 25,000 रुपए से बढ़ाकर 60,000- 80,000 रुपये कर दिया था। अगर ऐसा ही होता तो कई और छात्र समय पर वापस आ जाते।
यह भी पढ़ें Russia Ukraine Big Update : यूक्रेन से वार्ता के लिए क्रेमलिन तैयार, जेलेंस्की का बेलारूस में बातचीत से इंकार
यह भी पढ़ें Ukraine Update: स्टोर्स में सामान खत्म हुआ, जो है उसकी कीमतें बहुत बढ़ीं, सड़कों पर हथियार लेकर घूम रहे लोग