जिसने आईएसआई की कूलभूषण जाधव के अपहरण में की थी मदद उसे अज्ञात बाइकर्स ने घेर कर मारा

Enemy of India: बलूचिस्तान में मानव और हथियार तस्करी में शामिल मुफ्ती मीर शाह की हत्या हो गई। अज्ञात बाइकर्स ने उन्हें गोली मार दी। हत्या ISI के आंतरिक संघर्ष का नतीजा हो सकती है।

Enemy of India: मानव और हथियार तस्करी और कुलभूषण जाधव के अपहरण में मदद करने वाले शख्स मुफ्ती मीर शाह की बलूचिस्तान के तुरबत में गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूत्रों के अनुसार, मीर की हत्या पाकिस्तानी ISI के आंतरिक संघर्षों से जुड़ी हो सकती है, या फिर यह बलूच कार्यकर्ताओं को दबाने में उनकी भूमिका से संबंधित हो सकती है।

अज्ञात बाइकर्स ने मौत के घाट उतारा

मुफ़्ती शाह मीर, जो इस्लामिक कट्टरपंथी पार्टी जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम के सदस्य थे और बलूचिस्तान में धार्मिक उग्रवाद फैलाने के लिए जाने जाते थे। उन पर कई बलूच युवाओं के अपहरण और अवैध हत्या में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का आरोप था।

Latest Videos

मीर को रात की नमाज के बाद मस्जिद से बाहर निकलते समय बाइकर्स ने घेर लिया और करीब से कई बार गोली मारी। मीर ने अस्पताल में इलाज के दौरान अपनी चोटों के कारण दम तोड़ दिया। सूत्रों के अनुसार, मीर की हत्या पाकिस्तान की ISI के आंतरिक संघर्षों से जुड़ी हो सकती है।

2016 में नौसैनिक अधिकारी कुलभूषण जाधव का अगवा करने का आरोप

मुफ्ती शाह मीर पर 2016 में भारत के पूर्व नौसैनिक अधिकारी कुलभूषण जाधव को ईरान से आईएसआई के इशारे पर अगवा करने में मदद करने का आरोप था। जाधव को मुल्ला ओमर ईरानी के नेतृत्व में जैश अल-अदल के एक समूह ने ईरान-पाकिस्तान सीमा से अगवा किया और पाकिस्तान सेना के हवाले कर दिया। अप्रैल 2017 में, जाधव को पाकिस्तान की सैन्य अदालत द्वारा फांसी की सजा सुनाई गई लेकिन अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने इस सजा पर रोक लगा दी थी।

यह भी पढ़ें: सईद अहमद की जबरन गुमशुदगी पर बलूचिस्तान में हंगामा, नहीं थम रहा लोगों के गायब होने का सिलसिला

Share this article
click me!

Latest Videos

कर्नाटकः कॉन्ट्रेक्ट में अब 4% मुस्लिम कोटा, BJP ने बताया जिन्ना मानसिकता का बजट
ओवैसी सुन लें! मुसलमानों के लिए भारत से अच्छा देश-हिंदू से अच्छा दोस्त नहीं है'। शाहनवाज हुसैन
Bihar: Lord Buddha की सबसे बड़ी लेटी हुई प्रतिमा
Vadodara Car Accident: '50kmph की स्पीड थी' आरोपी रक्षित चौरसिया ने कुछ अलग ही बताया
'सोच-समझकर बोलें, यहां राजा-महाराजाओं का कानून चल रहा है'। Abu Azmi