सुपर मार्केट्स के लिए मंगाया गया था केला, पैकेट्स खुले तो निकला 998 किलो कोकीन, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

चेक के विभिन्न शहरों में स्थित सुपर मार्केट्स के लिए केले का आर्डर भेजा गया था। विभिन्न शहरों के लिए भेजे जाने वाले केले का शिपमेंट एक साथ ही आया और सबके आर्डर के अनुसार शहर-शहर डिलेवरी दे दी गई। लेकिन जब सुपर मार्केट्स के कर्मचारियों ने इन कन्साइनमेंट्स को देखा तो दंग रह गए। पैकेट खोलते ही हड़कंप मच गया। क्योंकि केले की बजाय सारे के सारे पैकेट्स में कोकीन था।

Dheerendra Gopal | Published : Jun 19, 2022 3:02 PM IST / Updated: Jun 19 2022, 08:33 PM IST

प्राग। चेक रिपब्लिक के एक सुपर मार्केट में केले की शिपमेंट की बजाय कोकीन भेज दी गई। करीब 6.8 मिलियन पाउंड कीमत की कोकीन ड्रग्स के मार्केट में पहुंचते ही हड़कंप मच गया। केले के बजाय अवैध ड्रग्स के भेजे जाने की सूचना पाकर पुलिस ने तत्काल हस्तक्षेप कर पूरा कन्साइनमेंट जब्त कर लिया। देश के कई शहरों के सुपर मार्केट में केले की जगह पर कोकीन ड्रग्स को कोलंबिया से भेजा गया था। अंतरराष्ट्रीय एंटी ड्रग्स एजेंसियों के साथ मिलकर चेक रिपब्लिक की पुलिस मामले की जांच करने की बात कही है। 

क्या है मामला?

Latest Videos

दरअसल, चेक रिपब्लिक के विभिन्न शहरों में स्थित सुपर मार्केट्स के लिए केले का आर्डर भेजा गया था। विभिन्न शहरों के लिए भेजे जाने वाले केले का शिपमेंट एक साथ ही आया और सबके आर्डर के अनुसार शहर-शहर डिलेवरी दे दी गई। लेकिन जब सुपर मार्केट्स के कर्मचारियों ने इन कन्साइनमेंट्स को देखा तो दंग रह गए। पैकेट खोलते ही हड़कंप मच गया। क्योंकि केले की बजाय सारे के सारे पैकेट्स में कोकीन था।

998 किलोग्राम कोकीन पहुंच गया केला की जगह पर

द इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के अनुसार, देश भर के कई सुपरमार्केट में कामगारों ने केले के टोकरे में पाउडर से भरे पैकेज पाए, जो कोलंबिया से आए थे। लगभग 998 किलो (2,200lb) दवा फलों के टोकरे के चारों ओर क्यूब्स में ढली हुई पाई गई। मध्य यूरोपीय देश में पुलिस ने सूचित किया कि राजधानी शहर प्राग के साथ-साथ जिसिन और रिचनोव नाड केज़नौ के शहरों में सुपरमार्केट कर्मचारियों ने सबसे पहले संदिग्ध ब्लॉकों की सूचना दी। एक ट्विटर बयान में, अधिकारियों ने कहा कि एक ही बैच के सामान चेक गणराज्य में कई अन्य स्थानों पर वितरित किए गए थे। इस पूरे प्रकरण की जांच के लिए अन्य सहयोगी एजेंसियों का भी सहयोग लिया जाएगा। 

जांच के लिए अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों से भी लिया जाएगा सहयोग

पुलिस ने कहा कि वे अब अपनी जांच को आगे बढ़ाने के लिए अंतरराष्ट्रीय अधिकारियों के साथ काम करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि शिपमेंट कोलंबिया से आई है। चेक गणराज्य के बाहर की जानकारी के लिए इंटरपोल व ज्यूडिशियल कोआपरेशन की जरुरत पड़ेगी। अधिकारियों ने यह भी बताया कि मामले को राष्ट्रीय औषधि नियंत्रण केंद्र ने अपने कब्जे में ले लिया, जो अब जांच करेगा।

ड्रग्स एंड क्राइम पर संयुक्त राष्ट्र कार्यालय का हवाला देते हुए, द इंडिपेंडेंट ने बताया कि कोकीन का उत्पादन लगभग रिकॉर्ड स्तर पर है जो 2014 और 2019 के बीच दोगुना हो गया है। कोलंबिया में सबसे अधिक उत्पादन कोकीन का हो रहा है। संयुक्त राष्ट्र ने 2021 की रिपोर्ट में यह बताया गया है कि कुछ दिनों पहले ही कोलंबिया में पुलिस ने आलू और चिप्स के शिपमेंट की जगह पर 1300 किलो से अधिक कोकीन जब्त किया था। यह तस्करों का नया हथकंड़ा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
रिटर्न मशीन हैं 7 Stocks..मात्र 1 साल रखें बढ़ेगा पैसा!
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
दुर्गा प्रतिमा बनाने के लिए क्यों लेते हैं ‘सेक्स वर्कर्स’ के आंगन की मिट्टी । Durga Puja । Navratri