भारत-US से चिढ़े चीन ने फिर किया आतंकवाद का सपोर्ट, हाफिज सईद के बेटे को नहीं होने दिया UN में ब्लैक लिस्टेड

चीन ने लश्कर-ए-तैयबा के नेता कुख्यात आतंकवादी हाफिज तलह सईद को ग्लोबल टेरोरिस्ट की लिस्ट में शामिल होने से बचा लिया। 46 वर्षीय हाफिज तलहा सईद आतंकवादी समूह लश्कर का एक प्रमुख नेता है। उसके पिता हाफिज पर 26/11 के मुंबई आतंकी हमला कराने का आरोप है। 

वर्ल्ड न्यूज. चीन ने एक बार फिर 'आतंकवाद' की वकालत की है। यह दूसरी बार है, जब उसने भारत और अमेरिका की आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में रोड़ा अटकाया है। संयुक्त राष्ट्र(United Nation) में चीन ने लश्कर-ए-तैयबा के नेता कुख्यात आतंकवादी हाफिज तलह सईद को ग्लोबल टेरोरिस्ट की लिस्ट में शामिल होने से बचा लिया। दरअसल, चीन ने संयुक्त राष्ट्र में भारत और अमेरिका ने पाकिस्तान में रह रहे आतंकवादी हाफिज तलह सईद की वकालत करके उसे ब्लैक लिस्टेड होने से बचा लिया। तलह लश्कर-ए-तैयबा प्रमुख हाफिज सईद का बेटा है। 46 वर्षीय हाफिज तलहा सईद आतंकवादी समूह लश्कर का एक प्रमुख नेता है। उसके पिता हाफिज पर 26/11 के मुंबई आतंकी हमला कराने का आरोप है। इसी साल अप्रैल में उसको भारत सरकार ने आतंकवादी घोषित किया था।

शाहिद महमूद को भी बचा चुका है चीन
भारत और अमेरिका से बैर रखने के चक्कर में चीन लगातार आतंकवाद का समर्थन करता आ रहा है। इससे पहले पहले चीन ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी शाहिद महमूद को ग्लोबल टेरेरिस्ट की लिस्ट में शामिल करने पर अड़ंगा लगाया था। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत और अमेरिका इसके लिए प्रस्ताव लाए थे। इससे पहले भी चीन जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर अब्दुल रउफ, आतंकी अब्दुल रहमान मक्की और जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मौलाना मसूद अजहर को ग्लोबल टेरेरिस्ट घोषित करने के प्रस्ताव का विरोध कर चुका है। अमेरिकी ट्रेजरी विभाग के अनुसार, आतंकी महमूद लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का एक प्रमुख लीडर है। यह संगठन पाकिस्तान के कराची से ऑपरेट होता है। महमूद 2007 से इससे जुड़ा हुआ है। जून 2015 से जून 2016 यह लश्कर-ए-तैयबा को फंड देने वाले संगठन फलाह-ए-इंसानियत (FIF) का वाइस चेयरमैन था। 2014 में वो FIF का लीडर बना। अगस्त 2013 में महमूद LeT के पब्लिकेशन विंग मेंबर के तौर पर आइडेंटिफाई हुआ था।

Latest Videos

यह है पूरा मामला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन ने हाफिज तलह सईद को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की 1267 अल कायदा प्रतिबंध समिति के तहत ब्लैक लिस्ट में जोड़ने के प्रस्ताव का विरोध कर दिया। बता दें कि एक नोटिफिकशन के जरिये भारत के गृह मंत्रालय ने स्पष्ट किया था कि हाफिज तलह सईद भारत में और अफगानिस्तान में भारत के खिलाफ लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) की भर्ती, पैसा जुटाने और आतंकी साजिशें रचने के साथ कुछ हमलों को अंजाम देने में सक्रिय रूप से शामिल रहा है। इस समय वो पाकिस्तान में स्थित लश्कर के तमाम आतंकी ट्रेनिंग कैम्पों का लगातार दौरा कर रहा है। वो भारत, इजराइल, संयुक्त राज्य अमेरिका और अन्य पश्चिमी देशों में भारत खिलाफ जिहाद फैलाने का काम कर रहा है। 

Interpol General Assembly: दाऊद इब्राहिम को भारत को कब सौंपेंगे?
भारत के मोस्ट वॉन्टेड अपराधी और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को लेकर भी पाकिस्तान का असली चेहरा सामने आ चुका है। इंटरपोल महासभा के दौरान जब पाकिस्तान के अधिकारियों से अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और आतंकी हाफिज सईद को लेकर सवाल पूछा गया तो उनकी बोलती बंद हो गई। बता दें कि भारत में 25 साल के बाद इंटरपोल की बैठक दिल्ली में आयोजित हो रही है। इसमें 195 देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। 

यह भी पढ़ें
Interpol General Assembly: दाऊद इब्राहिम को भारत को कब सौंपेंगे? इस सवाल पर बंद हुई पाकिस्तान की बोलती
UN चीफ गुटेरस ने किया मोदी का समर्थन, कहा- ये युद्ध का युग नहीं, मैं उनकी बात से पूरी तरह सहमत
Interpol क्या है, कब बना और कैसे करता है काम; आखिर कितने तरह के नोटिस जारी करता है इंटरपोल?
राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दुनिया का सबसे खतरनाक देश बताया तो तिलमिलाया पाकिस्तान, अमेरिकी दूत को किया तलब

 

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh