रूस को बर्बाद करने के लिए प्रतिशोध की ज्वाला में जल रहे प्रेसिडेंट बिडेन ने अमेरिकियों की ही बढ़ा दी मुश्किलें

अमेरिका ने रूस के साथ अपने सामान्य व्यापारिक संबंध खत्म करने का ऐलान कर दिया है। अमेरिकी कांग्रेस ने इस फैसले पर मुहर लगा दी है। लेकिन इस फैसले का असर सीधी तौर पर अमेरिकी नागरिकों पर पड़ने वाला है। 

वाशिंगटन। अमेरिकी कांग्रेस (US Congress) ने गुरुवार को मास्को के साथ सामान्य व्यापार संबंधों को समाप्त कर दिया। व्हाइट हाउस (White House) ने यूक्रेन पर रूस के आक्रमण (Russian attack on Ukraine) को लेकर राष्ट्रपति पुतिन (Vladimir Putin) पर दबाव बनाने के लिए रूसी तेल पर प्रतिबंध को भी जारी रखने का फैसला किया है। रूस पर अमेरिका का यह प्रतिबंध, बेलारूस पर भी समान रूप से लागू होगा। अमेरिका का मानना है कि यूक्रेन पर हमले के दौरान बेलारूस ने भी रूस का ही साथ दिया। रूस पर प्रतिबंध के बाद अमेरिका को भी भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है। 

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा-रूस को कीमत चुकानी होगी

Latest Videos

बिडेन ने पिछले महीने एक भाषण में प्रतिबंधों का ऐलान करते हुए कहा था कि रूस को अपने पूर्व सोवियत पड़ोसी देश में रक्तपात के लिए कीमत चुकानी चाहिए। हालांकि, रूस हमेशा से अत्याचार करने के आरोपों से इनकार किया है। उधर, सीनेट के मेजोरिटी के नेता चक शूमर (Chuck Schumer) ने कहा, "पुतिन को यूक्रेन के खिलाफ घृणित युद्ध अपराधों के लिए पूरी तरह से जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। हमने उस देश से जो छवियां देखी हैं, वे केवल शुद्ध बुराई हैं। यह हमें मानव इतिहास के सबसे बुरे क्षणों की याद दिलाता है, जो बेहद खराब आदमी पुतिन के कारण हुआ। उन्होंने कहा कि सैकड़ों नागरिकों की कोल्ड ब्लडेड हत्या की गई है।

रूस को नुकसान तो होगा अमेरिकी नागरिकों को भी परेशानी

अमेरिका ने कांग्रेस में रूस के खिलाफ प्रस्ताव पास कर, मास्को के आर्थिक व वित्तीय संबंधों को तोड़ने के उद्देश्य से कई दौर के उपाय किए हैं। हालांकि, रूसी तेल आयात पर प्रतिबंध लगाने से रूस कर्ज चुकता करने में डिफाल्टर तो होगा लेकिन अमेरिकी ऐलान से गैसोलीन व गेहूं जैसी प्रमुख वस्तुओं की कीमतों में भी बढ़ोत्तरी होगी। इससे अमेरिकी नागरिकों को भी काफी नुकसान उठाना पड़ेगा, जो पहले से ही चार दशकों में सबसे ज्यादा मुद्रास्फीति का सामना कर रहे हैं। संयुक्त राज्य अमेरिका ने पिछले साल रूस से केवल 30 अरब डॉलर के माल का आयात किया, जिसमें कच्चे तेल में 17.5 अरब डॉलर शामिल थे।

अमेरिका का दवा रूसी अर्थव्यवस्था गहरी मंदी शिकार

विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken) ने एनबीसी न्यूज को बताया कि वैश्विक दंड ने रूसी अर्थव्यवस्था को गहरी मंदी में डाल दिया है। उन्होंने अनुमान लगाया कि रूस की अर्थव्यवस्था में 15 प्रतिशत संकुचन की आशंका है। ब्लिंकन ने कहा कि "यह नाटकीय है ... हमने दुनिया की लगभग हर बड़ी कंपनी के रूस से पलायन देखा है। और पुतिन ने, कुछ ही हफ्तों में, मूल रूप से रूस को दुनिया के लिए बंद कर दिया है।

यह भी पढ़ें:

World War II के चार नाजी कैंपों से जीवित बचे 96 साल के बुजुर्ग की रूसी हमले में मौत, फ्लैट में मारे गए बोरिस

UNHRC से निलंबित किए जाने पर रूस ने दिया जवाब, अपने हितों का रक्षा करना जारी रखेंगे

जेनेवा में मिट्टी बचाओ आंदोलन में एक छोटी बच्ची के सवाल करने पर सद्गुरु का हैरान करने वाला जवाब

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025