इंसान का सिर बदल देगा ये सिस्टम, एआई के माध्यम से जानिये कैसे होगा हेड ट्रांसप्लांट

Published : May 22, 2024, 04:10 PM ISTUpdated : May 22, 2024, 05:01 PM IST
ai

सार

अब बीमार व्यक्ति का सिर भी बदला जा सकेगा। सिर बदलने के बाद वह फिर से पहले की तरह अपने दैनिक कार्य कर सकेगा। उसका दिमाक भी काम करेगा और उसे अपनी बीमारी से भी निजात मिल जाएगी।

संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित एक अग्रणी न्यूरोसाइंस और बायोमेडिकल इंजीनियरिंग स्टार्टअप ब्रेनब्रिज ने दुनिया की पहली हेड ट्रांसप्लांट प्रणाली विकसित करने के अपने मिशन को लांच किया है। जिसे एक वीडियो के माध्यम से सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है कि किस प्रकार उसे एक इंसान का सिर दूसरे इंसान पर लगाया जा सकेगा।

 

 

दिमाग के साथ यादें और लक्ष्य भी रहेगा याद

बताया जा रहा है कि इस प्रकार से हेड ट्रांसप्लांट करने के बाद इंसान का ब्रेन पूरी तरह से काम भी करेगा। इसी के साथ उसमें पूरी तरह चेतना भी रहेगी। उसे पुरानी यादें भी रहेगी और वह किसी लक्ष्य की प्राप्ति वाले काम भी कर सकेगा। यानी हेड ट्रांसप्लांट होने के बाद वह पूरी तरह से पहले की तरह काम करेगा। जैसे एक इंसान स्वस्थ शरीर और दिमाक से काम करता था।

वीडियो देखने वाले भी हैरान

सोशल मीडिया पर शेयर किया गया हेड ट्रांसप्लांट का ये वीडियो देखकर हर कोई हैरान है। कई लोग तो ऐसा भी बोल रहे हैं कि ऐसा हो सकता है क्या। सोशल मीडिया पर एआई के माध्यम से एक शरीर से सिर को हटाकर दूसरे शरीर पर लगाया जा रहा है। फिर मशीन के माध्यम से ही धड़ को सिर से ज्वाइंट किया जाता है। फिर कुछ ही समय बाद इंसान खड़ा हो जाता है।

ब्रेनब्रिज का दावा वैज्ञानिक खोज पर आधारित ट्रांसप्लांट

इस पर ब्रेनब्रिज का दावा है कि उसका प्रयास दृढ़ता से वैज्ञानिक खोज पर आधारित है, जिसका उद्देश्य स्टेज -4 कैंसर, पक्षाघात और दुर्बल करने वाली न्यूरोडीजेनेरेटिव बीमारियों जैसी प्रतीत होने वाली दुर्गम स्थितियों से पीड़ित रोगियों को आशा की किरण प्रदान करना है। जैसे अल्जाइमर और पार्किंसंस। ब्रेनब्रिज का पहला हेड ट्रांसप्लांट सिस्टम, सिर और चेहरे के ट्रांसप्लांट के लिए रोबोटिक्स और एआई का उपयोग करता है, जो स्टेज -4 कैंसर और न्यूरोडीजेनेरेटिव बीमारियों जैसी गंभीर स्थितियों वाले लोगों को आशा प्रदान करता है।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Sydney Attack: बोंडी शूटिंग के 'हीरो' को यहूदी अरबपति ने दिया 91 लाख का इनाम
ऑस्ट्रेलिया के जिस बीच पर आतंकियों ने कहर बरपाया, एक्सपर्ट ने बताई उस जगह की कहानी