इंसान का सिर बदल देगा ये सिस्टम, एआई के माध्यम से जानिये कैसे होगा हेड ट्रांसप्लांट

अब बीमार व्यक्ति का सिर भी बदला जा सकेगा। सिर बदलने के बाद वह फिर से पहले की तरह अपने दैनिक कार्य कर सकेगा। उसका दिमाक भी काम करेगा और उसे अपनी बीमारी से भी निजात मिल जाएगी।

subodh kumar | Published : May 22, 2024 10:40 AM IST / Updated: May 22 2024, 05:01 PM IST

संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित एक अग्रणी न्यूरोसाइंस और बायोमेडिकल इंजीनियरिंग स्टार्टअप ब्रेनब्रिज ने दुनिया की पहली हेड ट्रांसप्लांट प्रणाली विकसित करने के अपने मिशन को लांच किया है। जिसे एक वीडियो के माध्यम से सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है कि किस प्रकार उसे एक इंसान का सिर दूसरे इंसान पर लगाया जा सकेगा।

 

 

दिमाग के साथ यादें और लक्ष्य भी रहेगा याद

बताया जा रहा है कि इस प्रकार से हेड ट्रांसप्लांट करने के बाद इंसान का ब्रेन पूरी तरह से काम भी करेगा। इसी के साथ उसमें पूरी तरह चेतना भी रहेगी। उसे पुरानी यादें भी रहेगी और वह किसी लक्ष्य की प्राप्ति वाले काम भी कर सकेगा। यानी हेड ट्रांसप्लांट होने के बाद वह पूरी तरह से पहले की तरह काम करेगा। जैसे एक इंसान स्वस्थ शरीर और दिमाक से काम करता था।

वीडियो देखने वाले भी हैरान

सोशल मीडिया पर शेयर किया गया हेड ट्रांसप्लांट का ये वीडियो देखकर हर कोई हैरान है। कई लोग तो ऐसा भी बोल रहे हैं कि ऐसा हो सकता है क्या। सोशल मीडिया पर एआई के माध्यम से एक शरीर से सिर को हटाकर दूसरे शरीर पर लगाया जा रहा है। फिर मशीन के माध्यम से ही धड़ को सिर से ज्वाइंट किया जाता है। फिर कुछ ही समय बाद इंसान खड़ा हो जाता है।

ब्रेनब्रिज का दावा वैज्ञानिक खोज पर आधारित ट्रांसप्लांट

इस पर ब्रेनब्रिज का दावा है कि उसका प्रयास दृढ़ता से वैज्ञानिक खोज पर आधारित है, जिसका उद्देश्य स्टेज -4 कैंसर, पक्षाघात और दुर्बल करने वाली न्यूरोडीजेनेरेटिव बीमारियों जैसी प्रतीत होने वाली दुर्गम स्थितियों से पीड़ित रोगियों को आशा की किरण प्रदान करना है। जैसे अल्जाइमर और पार्किंसंस। ब्रेनब्रिज का पहला हेड ट्रांसप्लांट सिस्टम, सिर और चेहरे के ट्रांसप्लांट के लिए रोबोटिक्स और एआई का उपयोग करता है, जो स्टेज -4 कैंसर और न्यूरोडीजेनेरेटिव बीमारियों जैसी गंभीर स्थितियों वाले लोगों को आशा प्रदान करता है।

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

देश के लिए DRDO ने बनाई सबसे खतरनाक मिसाइल, चीन और पाकिस्तान की होगी हालत खराब
Pawan Khera LIVE: पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस
Kuwait Fire Accident : क्यों केरल में ही उतार दिए गए कुवैत में मारे गए 45 में से 31 भारतीयों के शव
बंद लिफाफे खोलेंगे भाजपा की हार के राज, भाषण, भीतरघात और विधायक पर फोड़ा जा रहा ठीकरा
'शत प्रतिशत वही मिला था पेपर' NEET Exam केस में आरोपी का कबूलनामा, सरकार क्यों कर रही है इंकार