बिलावल भुट्टो द्वारा पीएम मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी पर क्या बोला अमेरिका?

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस बीते दिनों भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो द्वारा की गई टिप्पणी पर यूएस के स्टैंड के बारे में मीडिया को सवालों का जवाब दे रहे थे। दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध अक्सर कश्मीर मुद्दे और पाकिस्तान से निकलने वाले सीमा पार आतंकवाद को लेकर तनावपूर्ण रहे हैं।

Dheerendra Gopal | Published : Dec 20, 2022 10:16 AM IST / Updated: Dec 20 2022, 04:19 PM IST

US on Bilawal Bhutto comment: पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का पीएम मोदी पर किए गए आपत्तिजनक कमेंट के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच संबंधों में आए तनाव पर अमेरिका ने दोनों देशों से रचनात्मक संबंधों को बनाए रखने की नसीहत दी है। किसी एक पक्ष की ओर झुकाव दिखाए बगैर अमेरिका ने कहा कि अमेरिका के भारत और पाकिस्तान के साथ बहुआयामी संबंध है। वह वाक्युद्ध में नहीं पड़ना चाहता है बल्कि अपने लोगों की भलाई के लिए दोनों देशों के बीच रचनात्मक संबंध देखना चाहता है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा कि हम भारत-पाकिस्तान को एक दूसरे के बीच के संबंधों के नजरिए से नहीं देखते हैं। दोनों देशों के साथ अमेरिका की गहरी और वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है। वह दोनों देशों के साथ अपने संबंध समान रूप से आगे बढ़ाने के लिए अपरिहार्य है।

दरअसल, अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस बीते दिनों भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो द्वारा की गई टिप्पणी पर यूएस के स्टैंड के बारे में मीडिया को सवालों का जवाब दे रहे थे। दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध अक्सर कश्मीर मुद्दे और पाकिस्तान से निकलने वाले सीमा पार आतंकवाद को लेकर तनावपूर्ण रहे हैं।

Latest Videos

हमारी दोनों देशों के साथ साझेदारी

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि हमारी दोनों देशों के साथ साझेदारी है। हम भारत और पाकिस्तान के बीच वाक युद्ध नहीं देखना चाहते हैं। हम भारत और पाकिस्तान के बीच एक रचनात्मक बातचीत देखना चाहते हैं। हमें लगता है कि यह पाकिस्तानी और भारतीय लोगों की भलाई के लिए है। बहुत काम है जो हम द्विपक्षीय रूप से एक साथ कर सकते हैं। ऐसे बहुत सारे मसले हैं जो दोनों देश एक दूसरे से वार्ता कर सुलझा सकते हैं। संयुक्त राज्य अमेरिका दोनों के लिए एक भागीदार के रूप में सहायता के लिए तैयार है।

हमारे लिए दोनों देशों से दोस्ती अपरिहार्य

प्राइस ने कहा कि हम अपने भारतीय और पाकिस्तानी दोनों दोस्तों के साथ मूल्यवान साझेदारी बनाए रखने के पक्षधर हैं। हमारे लिए प्रत्येक संबंध बहुआयामी है। भारत के साथ हमारी जितनी गहरी साझेदारी है और हम एक दूसरे के साथ स्पष्ट रहते हैं या हो सकते हैं वैसे ही हम पाकिस्तान के साथ भी हैं।

यह भी पढ़ें:

भारत की सीमा पर खड़ा होकर दहाड़ेगा 'जोरावर', मचेगी चीनी कैंप में खलबली, LAC पर सेना को मिलने वाला है नया सारथी

पूर्वोत्तर उग्रवाद से मुक्त तो केंद्र ने भी AFSPA हटाना किया शुरू: 8 सालों में उग्रवादी हिंसा 80% कम

न्यू ईयर पर माता वैष्णों देवी का दर्शन करना चाहते तो यह कार्ड है जरूरी, पकड़े गए तो होगा भारी जुर्माना

Share this article
click me!

Latest Videos

धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता