पेंटागन का ऐलान: 'हिरोशिमा पर गिराए परमाणु से 24 गुना शक्तिशाली न्यूक्लियर बम बना रहा USA'

दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में जारी तनाव और युद्ध के हालातों के बीच अमेरिका ने ऐलान किया है कि उनके पास हिरोशिमा नागासाकी पर गिरे परमाणु बम से शक्तिशाली न्यूक्लियर बम है।

 

US Nuclear Bomb. जापान के हिरोशिमा नागासाकी पर अमेरिका ने परमाणु बम से हमला किया था, जिसके निशान आज भी मौजूद हैं। अब अमेरिका ने यह कहकर दुनिया को चौंका दिया है कि उनके पास हिरोशिमा नागासाकी पर गिराए परमाणु बम से 24 गुना ज्यादा शक्तिशाली परमाणु बम है। यह बयान उस वक्त आया है जब इजराइल और हमास के बीच युद्ध चल रहा है। वहीं, दूसरी तरफ रूस और यूक्रेन के बीच भी घमासान जारी है। अमेरिकी बयान ने नई चर्चाओं को जन्म दे दिया है।

पेंटागन ने जारी किया है बयान

Latest Videos

अमेरिका के पेंटागन स्थित डिपार्टमेंट ऑफ डिफेंस ने एक बयान जारी किया है, जिसमें मॉडर्न वेरियंट के बी61 न्यूक्लियर ग्रैविटी बम के बारे में बताया गया है। पेंटागन कांग्रेस से इसका अप्रूवल लेने की तैयारी कर चुका है। रिपोर्ट्स के अनुसार अमेरिका ऐसाा बम बनाने की तैयारी कर रहा है जो जापान के हिरोशिमा पर गिराए गए न्यूक्लियर बम से 24 गुना ज्यादा शक्तिशाली होगा। फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट बताती है कि अमेरिका ऐसा ही बम बनाने की दिशा में आगे बढ़ चुका है। पेंटागन चाहता है कि अमेरिकी कांग्रेस इसके लिए स्वीकृति प्रदान करे, जिसकी कोशिश की जा रही है। इस बम को बी61-13 के नाम से जाना जाएगा।

360 किलोटन का होगा नया बम

अमोरिकी मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नए परमाणु बम का वजन 360 किलोटन होगा जो कि सेकेंड वर्ल्डवार में हिरोशिमा पर गिरे बम से 24 गुना बड़ा है। हिरोशिमा पर जो न्यूक्लियर बम गिराया गया था, उसका वजन 15 किलोटन था। जबकि नागासाकी पर गिराए गए बम का वजन 25 किलोटन था। रिपोर्ट्स की मानें तो नया बम मॉडर्न टेक्नीक से लैस होगा और ज्यादा सटीक होगा। परमाणु बम साइट का अमेरिकी अधिकारियों ने हाल ही में निरीक्षम किया है।

यह भी पढ़ें

चीन की बड़ी कंपनियों Baidu और Alibaba के ऑनलाइन मैप से 'इजराइल' नाम हटाया गया

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव के पहले क्यों राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की जनता से मांगी माफी #Shorts
New CJI Sanjiv Khanna ने दिखाए तेवर, जानें क्यों वकील को फटकारा । Supreme Court
कौन हैं माइक वाल्ट्ज, बनें डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार । Donald Trump । Mike Waltz
वाह रे कैमराजीवी! फोटो का चक्कर और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ता को मारी लात #Shorts
जानें महाकुंभ मेला की शुरुआत से लेकर शाही स्नान तक की सभी डेट । Maha Kumbh Mela 2025