श्रीलंका संकट: अमेरिका ने श्रीलंकाई गवर्नर पर क्यों लगाई रोक? परिवार को भी यूएस में नहीं मिलेगी एंट्री

Published : Apr 27, 2023, 11:51 AM IST
Antony Blinken

सार

अमेरिका (US) ने श्रीलंका के नार्थ-वेस्टर्न प्राविंस के गवर्नर वसंथा करनागोडा (Wasantha Karannagoda) और उनके परिवार को अमेरिका में एंट्री पर बैन लगा दिया है। यूएस स्टेट डिपार्टमेंट ने इसका कारण भी बताया है।

US Ban Sri Lankan Governor. संयुक्त राज्य अमेरिका ने मानवाधिकारों के हनन मामले को लेकर बड़ा कदम उठाया है। यूएस ने श्रीलंका के नार्थ-वेस्टर्न प्राविंस के गवर्नर वसंथा करनागोडा और उनके परिवार को अमेरिका में घुसने पर रोक लगा दी है। यूएस स्टेट डिपार्टमेंट का कहना है कि मानवाधिकारों के उल्लंघन को लेकर यह फैसला लिया गया है।

अमेरिका ने श्रीलंकाई गवर्नर पर लगाया बैन

यूएस स्टेट डिपार्टमेंट ने कहा कि नार्थ-वेस्टर्न प्राविंस के गवर्नर वसंथा करनागोडा को डिपार्टमेंट ऑफ स्टेट के फॉरेन ऑरपरेशंस एंड रिलेटेड प्रोग्राम्स एप्रोप्रिएशन एक्ट 2023 के तहत बैन किया गया है। अमेरिकी प्रेस रीलीज में कहा गया है कि नवल ऑफिसर के तौर पर पोस्टिंग के दौरान वसंथा ने मानवाधिकारों का घोर उल्लंघन किया है। यूनाइटेड स्टेट्स ने श्रीलंका गवर्नर और रिटायर्ड एडमिरल वसंथा करनागोडा को मानवाधिकारों का हनन करने वाला करार दिया है। स्टेट सेक्रेटरी एंटनी ब्लिंकन ने ट्वीट किया कि श्रीलंकन सिविल वार के पीड़ितों का सच सामने लाने और उन्हें न्याय दिलाने के लिए यूनाइटेड स्टेट लगातार प्रयास कर रहा है।

श्रीलंकाई का परिवार भी नहीं जा सकेगा अमेरिका

ताजा घटनाक्रम के बाद करनागोडा और उनकी वाइफ श्रीमति अशोका करनागोडा भी यूनाइटेड स्टेट नहीं जा पाएंगी क्योंकि उन्हें अयोग्य करार दिया गया है। यूनाइटेड स्टेट डिपार्टमेंट का दावा है कि स्वतंत्र जांच एजेंसी और एनजीओ की जांच रिपोर्ट में यह गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इसके बाद अमेरिका ने करनागोडा को मानवाधिकारों का उल्लंघन करने वाला आरोपी करार दिया है। प्रेस रीलीज में कहा गया है कि अमेरिका श्रीलंका में मानवाधिकारों का उल्लंघन करने वालों को कटघरे में खड़ा करेगा और पीड़ितों को न्याय दिलाने की कार्रवाई जारी रखेगा।

अमेरिका-श्रीलंका के बीच 75 वर्षों का संबंध

अमेरिका द्वारा जारी स्टेटमेंट में कहा गया है कि अमेरिका और श्रीलंका के बीच 75 वर्ष पुराने द्विपक्षीय संबंध हैं। हम ऐतिहासिक तौर पर एक-दूसरे के मददगार हैं और स्वतंत्र, खुले इंडो पैसिफिक क्षेत्र के लिए एक साथ काम करते हैं। हम अपने इतिहास के साथ सांस्कृतिक मूल्यों को संरक्षित रखने के प्रति भी कृत संकल्प हैं।

यह भी पढ़ें

Sudan Crisis: क्यों हिंसा की आग में झुलस रहा है सूडान? क्या है विवाद की जड़? जानिए

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Japan Earthquake: 7.6 तीव्रता के भूकंप के बाद सुनामी का अलर्ट, 10 फीट ऊंची लहरें उठने की आशंका
पाकिस्तानी संसद में गधे के घुसने का वीडियो वायरल, जानें क्या है इसका सच