अमेरिका ने इराक में प्रदर्शनकारियों की हत्या को बताया 'वीभत्स'

अमेरिका ने  इराक में प्रदर्शनकारियों की 'वीभत्स' हत्या के मामले की जांच करने की अपील करते हुए दक्षिणी शहर नसीरिया में अत्यधिक बल के इस्तेमाल की निंदा की है
 

वाशिंगटन: अमेरिका ने इराक में प्रदर्शनकारियों की 'वीभत्स' हत्या के मामले की जांच करने की अपील करते हुए दक्षिणी शहर नसीरिया में अत्यधिक बल के इस्तेमाल की निंदा की है।

पश्चिम एशिया मामलों के शीर्ष अमेरिकी राजनयिक डेविड शेंकर ने सोमवार को कहा, 'नसीरिया में सप्ताहांत में बल का अत्यधिक इस्तेमाल स्तब्ध करने वाला और वीभत्स है।' उन्होंने कहा, 'हम इराक सरकार से इसकी जांच करने और शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों को बेरहमी से चुप कराने का प्रयास करने वालों की जवाबदेही तय करने की अपील करते हैं।'

Latest Videos

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

मां के वो 2 शब्द, जिसमें आज भी मोदी ने गांठ बांधकर रखा
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब
MODI के टास्क में जब उलझ गए दिल्ली के सचिव, PM ने सुनाया गजब का किस्सा
'हमारा संघर्ष कोई महसूस नहीं कर सकता', किन्नर अखाड़े से जुड़ी अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...