US election : जानिए क्या है समोसा कॉकस? इस बार भारतीय मूल के इन चार उम्मीदवारों को मिली इसमें जगह

अमेरिका में राष्ट्र्रपति चुनाव के लिए काउंटिंग जारी है। जो बाइडेन सत्ता के करीब दिख रहे हैं। हालांकि, 5 राज्यों में गिनती अभी बाकी है। वहीं, अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के साथ साथ स्टेट लेवल इलेक्शन भी हुए। इनमें भारतीय मूल के 12 से ज्यादा उम्मीदवारों ने जीत हासिल की। खास बात ये है कि इनमें से 5 महिलाएं हैं। 

वॉशिंगटन. अमेरिका में राष्ट्र्रपति चुनाव के लिए काउंटिंग जारी है। जो बाइडेन सत्ता के करीब दिख रहे हैं। हालांकि, 5 राज्यों में गिनती अभी बाकी है। वहीं, अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के साथ साथ स्टेट लेवल इलेक्शन भी हुए। इनमें भारतीय मूल के 12 से ज्यादा उम्मीदवारों ने जीत हासिल की। खास बात ये है कि इनमें से 5 महिलाएं हैं। 

जानिए क्या है समोसा कॉकस?
अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी के भारतीय मूल के चार उम्मीदवारों ने फिर से जीत हासिल की। इन चार उम्मीदवारों में एमी बेरा, प्रमिला जयपाल, रो खन्ना और राजा कृष्णमूर्ति शामिल हैं। भारतीय मूल के होने के चलते राजा कृष्णमूर्ति इन्हें समोसा कॉकस (Samosa Caucus) कहते है। वहीं, कमला हैरिस का नाम भी इस लिस्ट में जुड़ सकता है।

Latest Videos



रो खन्ना ने कैलिफोर्निया के 17वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट से लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की। उन्होंने चुनाव में एक दूसरे भारतीय-अमेरिकी रितेश टंडन को मात दी। उन्हें करीब 74% वोट मिले।
 


डॉक्टर एमी बोरा ने कैलिफोर्निया के 7वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट से रिकॉर्ड 5वीं बार जीत दर्ज की। भारतीय सांसदों में वे सबसे सीनियर हैं। इस बार उन्होंने रिपब्लिकन उम्मीदवार बज पैटर्सन को हराया है। इस बार उन्हें कुल मतों का 61% वोट मिले।
 

<p>Pramila Jayapal has been re-elected for the US House of Representatives for the third consecutive term. Chennai-born Jayapal, 55, from the Democratic Party, defeated Republican Craig Keller by a massive 70 percentage points in the Seventh Congressional District of Washington State. With nearly 80% of the votes counted, Jayapal who, over the last four years has emerged as one of the top progressive lawmakers in the US Congress, received 344,541 votes as against just 61,940 for Keller.</p>
अमेरिका में भारतीय मूल की प्रमिला जयपाल लगातार तीसरी बार चुनाव जीतकर हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव के लिए चुनी गईं। प्रमिला जयपाल (55) का जन्म चेन्नई में हुआ। वे इस चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार थीं। उन्होंने वाशिंगटन राज्य के सातवें कांग्रेस निर्वाचन क्षेत्र से रिपब्लिक पार्टी के क्रेग केल्लर को 70% वोट से मात दी।


राजा कृष्णमूर्ति ने इलिनोय में लिबरटेरियन पार्टी के प्रिस्टन नील्सन को आसानी से हरा दिया। उन्हें कुल वोटों के करीब 71% वोट मिले। 
 
इन 5 महिलाओं ने जीता चुनाव
वहीं, स्टेट इलेक्शन में न्यूयॉर्क स्टेट असेंबली से जेनिफर राजकुमार, केंटुकी स्टेट हाउस से निमा कुलकर्णी, वर्मोन्ट स्टेट सीनेट से केशा राम, वॉशिंगटन स्टेट हाउस से वंदना स्लेटर और मिशिगन स्टेट हाउस से पद्मा कुप्पा ने जीत हासिल की। 
 
भारतीय मूल के इन उम्मीदवारों ने भी हासिल की जीत
ओहियो स्टेट सीनेट से भारतीय मूल के नीरज अंतानी से जीत हासिल की। वे यहां से जीतने वाले पहले अमेरिकी भारतीय हैं। उनके अलावा जय चौधरी (नॉर्थ कैरोलिना स्टेट सीनेट), अमीश शाह (एरिजोना स्टेट सीनेट), निखिल सावल (पेन्सिलवेनिया (स्टेट सीनेट), राजीव पुरी (मिशिगन स्टेट यूनिट), जर्मी कोने (न्यूयॉर्क स्टेट सीनेट), एश कालरा ( कैलिफोर्निया), रवि सेंदिल (टेक्सॉस डिस्ट्रिक्ट कोर्ट पोल्स) ने जीत हासिल की है। 

ये लोग भी चल रहे आगे
इसके अलावा एरिजोना में डॉक्टर हीरल टिपरेनई आगे चल रही हैं। वहीं, न्यूजर्सी स्टेट यूनिट से  रूपेंद मेहता और पेन्सिलवेनिया ऑडिटल जनरल की रेस में नीना अहम बढ़त बनाए हुए हैं।

अमेरिका में 19 लाख भारतीय मूल के वोटर 
अमेरिका में मौजूदा समय में भारतीय मूल के 19 लाख वोटर हैं। यह लगातार बढ़ रहे हैं। हर साल करीब 1.5 लाख भारतीय मूल के लोग वोट देने योग्य होते हैं। यही कारण है कि इस बार के चुनाव में दोनों पार्टियों का फोकस भारतीय मूल के वोटरों पर रहा। 

Share this article
click me!

Latest Videos

'INDIA' में रार! CM आतिशी ने कांग्रेस को दिया अल्टीमेटम, 24 घंटे का है समय । Kejriwal । Rahul Gandhi
भारत के पहले केबल रेल पुल पर हुआ ट्रायल रन, देखें सबसे पहला वीडियो #Shorts
BPSC Protest को लेकर Pappu Yadav ने किया बड़ा ऐलान, नए साल के पहले ही दिन होगा घमासान
Kazakhstan Plane Crash: कैसे क्रैश हुआ था अजरबैजान एयरलाइंस का यात्री विमान? हैरान करने वाली है वजह
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi