अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव (US presidential election) संपन्न हो गए हैं और नतीजे भी आ गए हैं. डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस (Kamala Harris) को हराकर रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) अमेरिका के नए राष्ट्रपति चुने गए हैं. हर तरफ जश्न का माहौल है. इसी बीच एक महिला की पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है. राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आने से पहले ही, यानी वोटिंग के दौरान महिला ने यह पोस्ट डाली थी. यह पोस्ट उसकी शादी से जुड़ी है. वोट न देने वाले अपने होने वाले पति से अलग होने का फैसला महिला ने लिया है.
5 नवंबर को 47वें राष्ट्रपति पद के लिए वोटिंग हुई थी. इस दौरान महिला के होने वाले पति ने वोट नहीं दिया. इससे महिला को दुख हुआ. इसी दौरान रेडिट पर महिला ने एक पोस्ट शेयर की. उसने लिखा कि वोट न देने वाले अपने मंगेतर से सगाई तोड़ने के बारे में सोच रही हूँ. महिला ने लिखा कि उसका 26 वर्षीय मंगेतर इस बार राष्ट्रपति चुनाव में वोट नहीं देने गया, जिससे उसे नैतिक संकट का सामना करना पड़ रहा है.
महिला की पोस्ट के अनुसार, उसके होने वाले पति ने वोट नहीं दिया. उसे दोनों पार्टियों के उम्मीदवार और उनके वादे पसंद नहीं थे. अब तकलीफें देखना मुश्किल हो रहा है. उम्मीदवारों को बदलना हमारे बस में नहीं है. ऐसे में, जो हमारे विचारों से मेल खाता हो, उसे वोट देकर अपना कर्तव्य निभाना चाहिए, यही महिला का तर्क है. लेकिन उसका होने वाला पति इससे सहमत नहीं है. 26 साल की महिला की चार महीने बाद शादी होने वाली है. लेकिन होने वाले पति के वोट न देने पर, उसे पूरी तरह से शादी करने में परेशानी हो रही है. उनके इस व्यवहार से रिश्ते पर शक पैदा हो गया है. हमारे राजनीतिक विचार काफी मिलते-जुलते हैं. फिर भी वो ऐसा क्यों सोच रहे हैं, यह समझ नहीं आ रहा. क्या वोट न देने की वजह से रिश्ता तोड़ना गलत होगा? यह सवाल उसने पूछा है.
रेडिट पोस्ट वायरल हो गई है. इस पर कई लोगों ने कमेंट किए हैं. कुछ लोगों ने उसे अल्टीमेटम न देने की सलाह दी है. आप उनके व्यवहार को नहीं बदल सकते. अगर वोट देना आपके लिए इतना जरूरी है तो सगाई तोड़ दो. रिश्ता तोड़ने का पूरा हक आपको है, एक यूजर ने लिखा. दूसरे यूजर ने लिखा कि रिश्ते से बाहर निकलने के लिए आप कोई भी कारण बता सकते हैं. यह अजीब है. आप उनसे क्यों अलग हो रही हैं, इसकी वजह उन्हें ठीक से समझाओ. लेकिन आप उन्हें बदल नहीं सकतीं, एक अन्य यूजर ने लिखा. कुछ लोगों ने पूछा कि देश के इतने अहम चुनाव में वोट देने से वो क्यों बच रहे हैं, तो कुछ ने कहा कि अगर आपको उनसे दूर होना है तो इसके लिए कारण ढूंढ रही हैं, बिना किसी चिंता के उनसे अलग हो जाओ.