ट्रंप ने इजरायल को दी ऐसी 'सलाह' कि दुनिया में छिड़ जाएगा 'थर्ड वर्ल्ड वॉर'

अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल को ईरान पर परमाणु हमला करने की सलाह दी है, जिससे तीसरे विश्व युद्ध का खतरा मंडरा रहा है।

Dheerendra Gopal | Published : Oct 5, 2024 1:23 PM IST / Updated: Oct 05 2024, 06:54 PM IST

वाशिंगटन: यूएस राष्ट्रपति पद के कैंडिडेट डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया की तबाही वाली सलाह इजरायल को दी है। ट्रंप का इजरायल को दिया गया सलाह दुनिया में थर्ड वर्ल्ड वॉर में धकेल सकता है। दरअसल, पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन कैंडिडेट ट्रंप ने ईरानी हमले के जवाब में इजरायल को परमाणु प्रतिष्ठानों पर हमला करने की सलाह दी है।

उत्तरी कैरोलिना में अपने चुनावी कैंपेन के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि इजरायल को अब ईरान के हमले के जवाब में न्यूक्लियर फैसिलिटीज पर हमला करना चाहिए। दरअसल, ट्रम्प फेयेटविले में एक प्रमुख अमेरिकी सैन्य अड्डे के पास एक टाउन हॉल स्टाइल कार्यक्रम में पत्रकारों के सवाल का जवाब दे रहे थे। मीडिया ने उनसे पूछा कि आप ईरान के बारे में क्या सोचते हैं, क्या आप ईरान पर हमला करेंगे?

Latest Videos

बिडेन ने ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों के हमले का किया था विरोध

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने बीते दिनों मिडिल ईस्ट में गहराए संकट के दौरान ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों को इजरायल द्वारा निशाना बनाए जाने की प्लानिंग पर आपत्ति जताते हुए साफ तौर पर कहा था कि इजरायल अगर ऐसा करता है तो उसे अमेरिका का समर्थन नहीं मिलेगा। अमेरिका ने इजरायल को ऐसा करने से साफ मना किया था।

लेकिन ट्रंप का जवाब है बिल्कुल अलग...

बिडेन के मना करने पर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आलोचना की है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि वह गलत हैं। उनको कहना चाहिए था कि पहले परमाणु बम गिराओ और बाकी की चिंता बाद में करो। अगर वह ऐसा करने जा रहे हैं कि तो वे ऐसा करेंगे। हालांकि, हम उनके प्लान का पता लगा लेंगे। हम इजरायलियों के साथ चर्चा करेंगे कि वे क्या करने जा रहे हैं। सभी जी7 सदस्य इस बात पर सहमत हैं कि इजरायल को जवाब देने का अधिकार है।

ट्रंप ने बिडेन और हैरिस को ठहराया मिडिल ईस्ट क्राइसिस के लिए जिम्मेदार

डेमोक्रेटिक कैंडिडेट अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का इस बार अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में मुकाबला है। मिडिल ईस्ट संकट के लिए ट्रंप, प्रेसिडेंट बिडेन और वाइस-प्रेसिडेंट कमला हैरिस को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

हाथ में बंदूक थाम हजारों की भीड़ से खामेनेई का वादा, इजरायल को खत्म कर देंगे

Share this article
click me!

Latest Videos

Vladimir Putin ने दिल खोलकर की भारत की तारीफ, चीन-पाकिस्तान को खूब लगी मिर्ची! । PM Modi
'कुछ महीनों की छुट्टी लेकर...' अरविंद केजरीवाल ने देशभर के लोगों से मांग ली सबसे खास चीज
AMU के अल्पसंख्यक दर्जा पर क्या है SC के फैसले का मतलब- 10 प्वाइंट । Aligarh Muslim University
US Election Results 2024: Donald Trump का क्या है आगे का एजेंडा, कई फैसले पड़ सकते हैं भारी
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन