पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर एक और आरोप: भारत में मिले अधिकतर गिफ्ट्स की जानकारी छुपाई, पोर्नस्टार मामले में मुश्किलों में है रिपब्लिकन लीडर

Published : Mar 21, 2023, 03:03 PM ISTUpdated : Mar 21, 2023, 03:05 PM IST
Donald Trump Narendra Modi

सार

ट्रंप ने करीब 250000 डॉलर के उपहारों की जानकारी नहीं दी है। इन गिफ्ट्स में तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के गिफ्ट्स भी शामिल हैं।

US ex President Donald Trump failed to disclose gifts: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पोर्नस्टार से संबंध छुपाने और मुंह बंद रखने के लिए करोड़ों भुगतान मामले में चौतरफा घिरे ट्रंप पर एक और आरोप लगा है। यूएस एडमिनिस्ट्रेशन की एक रिपोर्ट में ट्रंप पर आरोप है कि उन्होंने भारतीय व कई विदेशी नेताओं से मिले अधिकतर गिफ्ट्स की जानकारी नहीं दी और उसे छुपाया। ट्रंप ने करीब 250000 डॉलर के उपहारों की जानकारी नहीं दी है। इन गिफ्ट्स में तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के गिफ्ट्स भी शामिल हैं।

अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति रहे हैं डोनाल्ड ट्रंप

रिपब्लिकन लीडर डोनाल्ड ट्रम्प 2017 से 2021 तक संयुक्त राज्य अमेरिका के 45 वें राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया है। उनका कार्यकाल विवादों से घिरा रहा है। दुबारा चुनाव हारने के बाद उन पर कैपिटल हिल्स हिंसा के लिए दोषी पाया गया था। इन दिनों वह पोर्नस्टार स्टॉर्मी डेनियल्स से संबंध को छुपाने के लिए हशमनी केस में घिरे हुए हैं। उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।

अब नया मामला आया सामने...

पोर्नस्टार मामले में घिरे ट्रंप पर एक और आरोप लगे हैं। राष्ट्रपति रहते हुए उनको विदेशों में मिले गिफ्ट्स को छुपाने का आरोप है। यूएस की निगरानी एवं जवाबदेही कमेटी की रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि 76 वर्षीय ट्रम्प और प्रथम परिवार ने 100 से अधिक विदेशी उपहारों के बारे में जानकारी नहीं दी है। इन उपहारों की कुल कीमत एक मिलियन डॉलर से अधिक है। नवंबर 2021 में विदेश विभाग के महानिरीक्षक कार्यालय ने ट्रम्प प्रशासन के दौरान प्रोटोकॉल प्रमुख के कार्यालय में महत्वपूर्ण समस्याओं पर एक रिपोर्ट जारी की। रिपोर्ट के अनुसार महत्वपूर्ण मूल्य के लापता सामान शामिल थे। रिपोर्ट के अनुसार, दस्तावेजों से पता चला है कि ट्रंप परिवार को भारत से 47,000 डॉलर से अधिक के अनुमानित मूल्य के 17 ऐसे उपहार मिले जिनके बारे में जानकारी नहीं है। इन उपहारों में योगी आदित्यनाथ का 8,500 डॉलर का फूलदान, ताजमहल का 4,600 डॉलर का मॉडल, पूर्व राष्ट्रपति कोविंद का 6,600 डॉलर का भारतीय गलीचा, प्रधानमंत्री मोदी का 1,900 डॉलर का कफ़लिंक था।

पोर्नस्टार केस में लटक रही गिरफ्तारी की तलवार

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मंगलवार को गिरफ्तारी संभावित है। उन पर न्यूयॉर्क शहर में पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को 2016 के चुनाव अभियान के दौरान कथित तौर पर गुप्त रूप से पैसे देने के मामले में अभियोग चल रहा है। पढ़िए पूरी खबर…

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

शादी का झूठा वादा कर दुष्कर्म का आरोप, बुरा फंसा तेज गेंदबाज!
मुंह में गिरी पत्ती थूकने पर 86 साल के बुजुर्ग पर 30000 का जुर्माना, पढ़ें इस देश की अजीब कहानी