
Japanese PM Surprise Visit To Ukraine. जापान के प्रधानमंत्री फुमिओ किशिदा अचानक ही यूक्रेन जा रहे हैं। समाचार एजेंसी एएफपी ने यह जानकारी दी है। इससे पहले अमेरिकी प्रेसीडेंट भी अचानक ही यूक्रेन पहुंचे थे। वहीं चीनी राष्ट्रपति भी रूस के दौरे पर हैं और वे यूक्रेन भी जाने वाले हैं। जहां दोनों देशों के बीच सीजफायर के बारे में चर्चा करेंगे। अब जापान के प्रधानमंत्री भी यूक्रेन पहुंच रहे हैं।
यूक्रेन प्रेसीडेंट से होगी मुलाकात
समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार फुमिओ किशिदा यूक्रेन के प्रेसीडेंट वोल्दोमीर जेलेंस्की के साथ बातचीत करने के लिए मंगलवार तड़के कीव जा रहे हैं। जापान के सार्वजनिक टेलीविजन एनएचके ने किशिदा को पोलैंड से कीव की ओर जाने वाली ट्रेन की सवारी करते हुए दिखाया। नई दिल्ली में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के कुछ ही देर बाद किशिदा यूक्रेन की यात्रा पर अचानक रवाना हो गए।
जापान में होगी जी-7 की बैठक
इसी साल मई में जापान में जी-7 की महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है और जापान इसकी अध्यक्षता करेगा। फुमिओ किशिदा एकमात्र जी-7 नेता हैं जिन्होंने यूक्रेन का दौरा अभी तक नहीं किया है। उन पर यूक्रेन का दौरा करने का दबाव अपने देश में भी बन रहा था। जापान जी-7 के अन्य देशों के साथ है जिन्होंने रूस पर प्रतिबंध लगाए हैं और रूस द्वारा यूक्रेन पर आक्रमण पर यूक्रेन का समर्थन किया है। माना जा रहा है कि किशिदा यूक्रेन के प्रेसीडेंट से मुलाकात करेंगे और उन्हें जापान का समर्थन भी देंगे।
चीनी राष्ट्रपति रूस के दौरे पर
इस वक्त चीन के प्रेसीडेंट शी जिनपिंग रूस के दो दिवसीय दौरे पर हैं। उनकी पुतिन से मुलाकात हो चुकी है और वे रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को रोकने के लिए दोनों देशों की यात्रा कर रहे हैं। जिनपिंग ने कहा है कि वे यूक्रेन भी जाएंगे और दोनों देशों से सीजफायर पर सहमति बनाने की कोशिश करेंगे।
यह भी पढ़ें
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।