भारत से अचानक यूक्रेन के लिए रवाना हुए जापानी पीएम, यूक्रेनी प्रेसीडेंट जलेंस्की से करेंगे मुलाकात

जापान के प्रधानमंत्री फुमिओ किशिदा अचानक ही यूक्रेन जा रहे हैं। समाचार एजेंसी एएफपी ने यह जानकारी दी है। इससे पहले अमेरिकी प्रेसीडेंट भी अचानक ही यूक्रेन पहुंचे थे। वहीं चीनी राष्ट्रपति भी रूस के दौरे पर हैं।

 

Japanese PM Surprise Visit To Ukraine. जापान के प्रधानमंत्री फुमिओ किशिदा अचानक ही यूक्रेन जा रहे हैं। समाचार एजेंसी एएफपी ने यह जानकारी दी है। इससे पहले अमेरिकी प्रेसीडेंट भी अचानक ही यूक्रेन पहुंचे थे। वहीं चीनी राष्ट्रपति भी रूस के दौरे पर हैं और वे यूक्रेन भी जाने वाले हैं। जहां दोनों देशों के बीच सीजफायर के बारे में चर्चा करेंगे। अब जापान के प्रधानमंत्री भी यूक्रेन पहुंच रहे हैं।

यूक्रेन प्रेसीडेंट से होगी मुलाकात

Latest Videos

समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार फुमिओ किशिदा यूक्रेन के प्रेसीडेंट वोल्दोमीर जेलेंस्की के साथ बातचीत करने के लिए मंगलवार तड़के कीव जा रहे हैं। जापान के सार्वजनिक टेलीविजन एनएचके ने किशिदा को पोलैंड से कीव की ओर जाने वाली ट्रेन की सवारी करते हुए दिखाया। नई दिल्ली में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के कुछ ही देर बाद किशिदा यूक्रेन की यात्रा पर अचानक रवाना हो गए।

जापान में होगी जी-7 की बैठक

इसी साल मई में जापान में जी-7 की महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है और जापान इसकी अध्यक्षता करेगा। फुमिओ किशिदा एकमात्र जी-7 नेता हैं जिन्होंने यूक्रेन का दौरा अभी तक नहीं किया है। उन पर यूक्रेन का दौरा करने का दबाव अपने देश में भी बन रहा था। जापान जी-7 के अन्य देशों के साथ है जिन्होंने रूस पर प्रतिबंध लगाए हैं और रूस द्वारा यूक्रेन पर आक्रमण पर यूक्रेन का समर्थन किया है। माना जा रहा है कि किशिदा यूक्रेन के प्रेसीडेंट से मुलाकात करेंगे और उन्हें जापान का समर्थन भी देंगे।

चीनी राष्ट्रपति रूस के दौरे पर

इस वक्त चीन के प्रेसीडेंट शी जिनपिंग रूस के दो दिवसीय दौरे पर हैं। उनकी पुतिन से मुलाकात हो चुकी है और वे रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को रोकने के लिए दोनों देशों की यात्रा कर रहे हैं। जिनपिंग ने कहा है कि वे यूक्रेन भी जाएंगे और दोनों देशों से सीजफायर पर सहमति बनाने की कोशिश करेंगे।

यह भी पढ़ें

मोदी और जापानी पीएम ने चटखारे लेकर खाई पानीपुरी, बनाई लस्सी, साथ में आम पन्ना का लुत्फ उठाया-देखें 10 BEST PHOTOS

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'