- Home
- National News
- मोदी और जापानी पीएम ने चटखारे लेकर खाई पानीपुरी, बनाई लस्सी, साथ में आम पन्ना का लुत्फ उठाया-देखें 10 BEST PHOTOS
मोदी और जापानी पीएम ने चटखारे लेकर खाई पानीपुरी, बनाई लस्सी, साथ में आम पन्ना का लुत्फ उठाया-देखें 10 BEST PHOTOS
- FB
- TW
- Linkdin
द्विपक्षीय वार्ता के बाद पीएम नरेंद्र मोदी और जापानी पीएम फुमियो किशिदा ने सोमवार को दिल्ली में बुद्ध जयंती पार्क का दौरा किया।
दोनों राष्ट्राध्यक्षों ने दिल्ली के बुद्ध जयंती पार्क में बाल बोधि वृक्ष को देखा। यहां दोनों नेता बाल बोधि वृक्ष पर प्रार्थना करने और पुष्पवर्षा करने के बाद पार्क में टहले।
जापान से लगभग 27 घंटे की यात्रा के बाद सोमवार की सुबह दिल्ली पहुंचे किशिदा ने पार्क के गोल गप्पे, लस्सी और आम पन्ना भी चखा।
दोनों राष्ट्राध्यक्ष, पार्क में काफी देर तक टहलते रहे, बेंच पर बैठकर बातचीत की, चाय पिया।
इसके पहले भारत पहुंचे जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा को पीएम नरेंद्र मोदी ने चंदन की लकड़ी से बनीं बुद्ध की प्रतिमा कदम्ब की लकड़ी वाले नक्काशीदार बक्से में भेंट की। कदम्ब की लकड़ी को भारतीय संस्कृति में बेहद शुभ माना जाता है।
जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा (Fumio Kishida) सोमवार को भारत पहुंचे। वह दो दिनी यात्रा पर आए हैं। भारत पहुंचे जापान के प्रधानमंत्री का पीएम नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में हैदराबाद हाउस के बाहर उनका स्वागत किया।
इसके बाद दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई। इस दौरान भारत और जापान के बीच मिलकर हथियार बनाने समेत कई मुद्दों पर बात हुई। पीएम मोदी ने भारत आए मेहमान को गिफ्ट देकर स्वागत किया।
जापान के हिरोशिमा में मई महीने जी7 लीडर्स समिट होने जा रहा है। जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसके लिए आमंत्रण भी दिया।
किशिदा भारत में इस साल सितंबर महीने में आयोजित जी20 लीडर्स समिट में भी भाग लेने पहुंचेंगे।
मार्च की अपनी भारत यात्रा के दौरान किशिदा ने अगले पांच वर्षों में भारत में पांच ट्रिलियन येन (3,20,000 करोड़ रुपये) का निवेश लक्ष्य निर्धारित किया था।