अमेरिकी संसद में भारतीयों का इतिहास: पहला सांसद कौन? कितने भारतीय अमेरिकी पहुंचे

अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में इस बार रिकॉर्ड छह भारतीय-अमेरिकी सांसद चुने गए हैं। जानिए, सबसे पहले कौन भारतीय-अमेरिकी सांसद बने और महिलाओं में किसने रचा इतिहास।

First Indian American lawmaker of US: अमेरिका में भारतीय मूल के लोगों की संख्या अच्छी खासी है। भारत के हजारों लोग दशकों पहले से अमेरिका जाकर वहां बस चुके हैं और उनकी पीढ़ियां वहीं की होकर रह गई। बिजनेस से लेकर तमाम सेक्टर्स में इन भारतीय अमेरिकियों ने खूब तरक्की लेकिन राजनीति में अभी संख्या काफी कम है। भारतीय मूल की कमला हैरिस, उपराष्ट्रपति रह चुकी हैं तो बॉबी जिंदल गवर्नर रह चुके। यूएस हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में अभी भी गिनती के सांसद पहुंच रहे।

इस बार सबसे अधिक छह सांसद भारतीय मूल के जीते

अमेरिकी इतिहास में इस बार सबसे अधिक छह सांसद यूएस हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स के लिए चुने गए हैं। इन सांसदों में डॉ.अमी बेरा, रो खन्ना, सुहाश सुब्रमण्यम, श्री थानेदार, प्रमिला जयपाल, राजा कृष्णामूर्ति हैं। ये सभी छह सांसद डेमोक्रेटिक पार्टी के हैं।

Latest Videos

अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में पहुंचने वाले पहले भारतीय कौन?

अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में पहुंचने वाले पहले भारतीय अमेरिकन दलीप सिंह सौंद थे। वह साल 1957 में यूएस हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव के लिए चुने गए थे। वह संसद में पहुंचने वाले पहले सिख लीडर भी थे। दलीप सिंह सौंद लगातार तीन बार चुनकर प्रतिनिधि सभा में पहुंचे थे। वह डेमोक्रेटिक पार्टी से जुड़े थे।

सौंद के पांच दशक बाद प्रतिनिधि सभा में भारतीय की एंट्री

दलीप सिंह सौंद के बाद अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में किसी दूसरे भारतीय को पहुंचने में करीब पांच दशक लग गया। सौंद के बाद प्रतिनिधि सभा में भारतीय मूल के बॉबी जिंदल चुने गए। जिंदल ने 2005 से 2008 तक लुइसियाना के पहले कांग्रेसनल जिले का प्रतिनिधित्व किया। बॉबी जिंदल बाद में दो बार लुइसियाना के गवर्नर भी रहे। वे अमेरिकी राज्य के गवर्नर के रूप में चुने जाने वाले पहले भारतीय अमेरिकी बन गए। जिंदल रिपब्लिकन टिकट पर सदन में चुने जाने वाले एकमात्र भारतीय अमेरिकी हैं। बॉबी जिंदल के बाद प्रतिनिधि सभा में डॉ.अमी बेरा चुने गए। अभी तक 8 भारतीय मूल के अमेरिकी, प्रतिनिधि सभा के लिए चुने जा चुके हैं।

(File Photo: Dalip Singh Saundh with Ex President John F.Kennedy) 

पहली महिला जो चुनीं गई प्रतिनिधि सभा के लिए...

अमेरिकी की प्रतिनिधि सभा में चुने जाने वाली भारतीय मूल की पहली अमेरिकी प्रमिला जयपाल हैं। वह इस बार पांचवीं बार प्रतिनिधि सभा में पहुंची हैं। वह एकमात्र भारतीय अमेरिकी महिला हैं जो प्रतिनिधि सभा में पहुंची हैं।

यह भी पढ़ें:

दिल्ली चुनाव: केजरीवाल से आतिशी तक, AAP दिग्गजों को घर में BJP-कांग्रेस ने घेरा!

Share this article
click me!

Latest Videos

सर्दी, खांसी सा मामूली है HMPV Virus, डॉ. अजय ने छूमंतर कर दिया सारा डर
महाकुंभ 2025: पुष्कर चाय की धूम, 15 अलग-अलग मसाले वाली चाय की चुस्की लेकर लोग बोले- वाह
पहली बार देखें साधुओं का भयानक डांस, महाकुंभ 2025 में बाबाओं की जोरदार एंट्री
महाकुंभ 2025: साधुओं का ऐसा वीडियो नहीं देखा होगा, झूम उठेंगे आप #shorts #mahakumbh2025
LIVE🔴: दिल्ली विधान सभा के आम चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस | ECI