ट्रंप के टैरिफ से भारत को झटका, इन सेक्टरों को हो सकता है भारी नुकसान

Published : Aug 07, 2025, 03:14 PM IST
भारत से आने वाले सामानों पर 50% टैरिफ लगाने का फैसला

सार

US-India Trade: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से आने वाले सामानों पर कुल 50% टैरिफ लगाने का फैसला लिया है। इससे भारतीय व्यापार पर बड़ा असर पड़ सकता है। 

US-India Trade: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से आने वाले सामानों पर अब तक कुल 50% टैरिफ लगाने का फैसला लिया है। पहले 25% टैरिफ 7 अगस्त से लागू होगा, और उसके 21 दिन बाद एक और 25% टैक्स जुड़ जाएगा। इससे भारतीय व्यापार पर गहरा असर पड़ने की आशंका है।

CTI के चेयरमैन बृजेश गोयल ने जताई चिंता

इस फैसले को लेकर चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री ने गहरी चिंता जताई है। CTI के चेयरमैन बृजेश गोयल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि भारत को भी अमेरिका से आने वाले सामानों पर जवाबी टैक्स लगाना चाहिए। गोयल ने कहा कि यह फैसला अचानक लिया गया है, जिससे भारतीय एक्सपोर्टर्स और कारोबारियों में अफरा-तफरी मच गई है। कई कंपनियों ने पहले ही अपना माल अमेरिका भेज दिया है। अब वे असमंजस में हैं कि उनके माल का क्या होगा।

अमेरिका ने कुल 50% टैरिफ लगाने का किया फैसला

आगे उन्होंने कहा, "व्यापारियों की मुश्किल यह है कि जो सामान अमेरिका भेज चुके हैं, अगर उन पर अब 50% टैक्स लग गया तो नुकसान तय है।" CTI का मानना है कि इस फैसले का असर इंजीनियरिंग सामान, स्टील, मशीनरी और ऑटो पार्ट्स जैसे बड़े सेक्टरों पर पड़ सकता है, जो पहले ही अमेरिका को भारी मात्रा में निर्यात कर रहे हैं।

इन क्षेत्रों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर

Gems & Jewellery

इस सेक्टर ने पिछले साल 90,000 करोड़ रुपये का सामान अमेरिका को बेचा था। अभी इन सामानों पर 10% टैक्स लगता है, लेकिन अब यह टैक्स बढ़ाकर 25% किया जा सकता है। इससे भारतीय सामान महंगे हो जाएंगे और दूसरे देशों के मुकाबले कम बिकेंगे।

टेक्सटाइल सेक्टर

अब तक कपड़े पर 10% टैक्स लगता था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 25% किया जा सकता है। इससे भारतीय कपड़े अमेरिका में महंगे हो जाएंगे और बिक्री घट सकती है।

इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर

भारत ने साल 2024 में अमेरिका को ₹1.25 लाख करोड़ के इलेक्ट्रॉनिक सामान भेजे थे। अभी इन पर सिर्फ 0.41% टैक्स लगता है, लेकिन नया नियम आने पर यह टैक्स सीधे 25% हो सकता है।उदाहरण से समझे तो अगर कोई स्मार्टफोन अमेरिका में अभी 100.41 डॉलर में पहुंचता है, तो 25% टैक्स लगने के बाद उसकी कीमत 125 डॉलर हो जाएगी। इससे भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स की कीमत काफी बढ़ जाएगी और वहां की बाजार में बिक्री पर बुरा असर पड़ेगा

यह भी पढ़ें: Asim Munir US Visit: भारत पर टैरिफ का वार, पाकिस्तान को प्यार, क्यों ट्रंप ने आसिम मुनीर को बुलाया?

Pharma Industry

भारत ने 2024 में अमेरिका को ₹92,000 करोड़ की दवाएं बेची थीं, और इन पर कोई टैक्स नहीं लगता था। लेकिन अब अगर 25% टैक्स लग गया, तो भारतीय दवाएं अमेरिका में काफी महंगी हो जाएंगी। ऐसे में वहां के लोग सस्ती दवाएं खरीदने के लिए वियतनाम जैसे देशों से दवाएं मंगाना शुरू कर सकते हैं। इससे भारत की दवा कंपनियों को बड़ा नुकसान हो सकता है

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

दिल्ली में पुतिन का पावर शो! मोदी-पुतिन मुलाकात में क्या हुआ? देखिए अंदर की शानदार तस्वीरें
भारत ने किया बड़ा ऐलान: रूसी नागरिकों को मिलेगा 30 दिन का फ्री टूरिस्ट वीजा-और बहुत कुछ?