पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर दो महीने में दूसरी बार अमेरिका की यात्रा करने वाले हैं। उनकी यह यात्रा ऐसे समय हो रही है जब अमेरिका ने भारत से होने वाले आयात पर 50 फीसदी का टैरिफ लगाया है।
Pakistan Army Chief Asim Munir: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाया है। रूसी तेल खरीदने के चलते वह भारत के खिलाफ बातें कर रहे हैं। दूसरी ओर पाकिस्तान के प्रति प्यार जता रहे हैं। उन्होंने दो महीने में दूसरी बार पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर को बुलाया है। डॉन अखबार ने सूत्रों के हवाले से बताया कि आसिम मुनीर की यात्रा का उद्देश्य अपने अमेरिकी समकक्षों के साथ विचार-विमर्श करना है।
इससे पहले जनरल मुनीर जून में वाशिंगटन गए थे। अप्रैल में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और मई में भारत पाकिस्तान के बीच हुए सैन्य संघर्ष के बाद यह यात्रा हुई थी। इस दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में उनके लिए दोपहर का भोजन आयोजित किया था। इसके बाद, पाकिस्तान ने ट्रंप के लिए नोबेल शांति पुरस्कार नामांकन की पैरवी कर उन्हें खुश करने की कोशिश की।
नोबेल शांति पुरस्कार पाना चाहते हैं डोनाल्ड ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप नोबेल शांति पुरस्कार पाना चाहते हैं। उन्होंने दावा किया है कि वैश्विक संघर्षों को समाप्त करने के लिए उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार मिलना चाहिए। ट्रंप ने कहा, "मुझे यह चार या पांच बार मिलना चाहिए था। वे मुझे नोबेल शांति पुरस्कार नहीं देंगे, क्योंकि वे इसे केवल उदारवादियों को ही देते हैं।"
ट्रंप ने किया है भारत-पाकिस्तान की लड़ाई रुकवाने का दावा
ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ट्रंप ने बार-बार कहा है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान की लड़ाई रुकवाई। भारत ने इसका खंडन किया है, लेकिन ट्रंप अपने दावे को बार-बार दोहरा रहे हैं। ट्रंप ने हाल ही में पाकिस्तान के साथ व्यापार समझौते की घोषणा की और तेल भंडार की खोज में अमेरिकी मदद की पेशकश की। समझौते के अनुसार पाकिस्तान को जल्द ही अमेरिकी कच्चे तेल की पहली खेप मिलेगी। यह सौदा कई महीनों की बातचीत के बाद हुआ है जो अप्रैल में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पाकिस्तानी आयात पर 29 प्रतिशत शुल्क लगाने के फैसले के बाद शुरू हुई थी।
