सीरिया में अमेरिका की ड्रोन strike, अलकायदा लीडर अब्दुल हामिद अत-मातर मारा गया, महीनेभर में दूसरा बड़ा अटैक

अमेरिकी सेना (US military) ने सीरिया(Syria) में एक ड्रोन स्ट्राइक(drone strike) के जरिये अलकायदा(al Qaeda) के कुख्यात लीडर अब्दुल हामिद अल-मातर को मार गिराया है।

वाशिंगटन. अमेरिका ने एक महीने के अंदर दूसरी बार सीरिया(Syria)  में एयर स्ट्राइक की है। अमेरिकी सेना (US military) ने सीरिया(Syria) में एक ड्रोन स्ट्राइक(drone strike) के जरिये अलकायदा(al Qaeda) के कुख्यात लीडर अब्दुल हामिद अल-मातर को मार गिराया है। शुक्रवार को अमेरिकी सेंट्रल कमांड के प्रवक्ता मेजर जॉन रिग्सबी(Major John Rigsbee) ने यह जानकारी दी। रिग्सबी ने कहा कि अलकायदा अमेरिका और उसके साथी देशों के लिए खतरा है। यह आतंकवादी संगठन सीरिया को अपने लिए एक सुरक्षित जगह मानता है। यही से वो दुनियाभर में आतंकी हमले कराता है। अमेरिकी सेना का मानना है कि अब्दुल हामिद  के मारे जाने के बाद अलकायदा के ऑपरेशंस में कुछ हद तक रुकावट आएगी।

यह भी पढ़ें-यूएस प्रेसिडेंट बिडेन ने किया ताइवान की मदद का ऐलान, चीन बोला-सावधान...अमेरिका, यूरोपीय देशों को भी दी चेतावनी

Latest Videos

सितंबर के बाद दूसरा बड़ा हमला
पेंटागन(अमेरिकी सेना का हेडक्वार्टर) ने सितंबर के बाद सीरिया में अल कायदा के किसी नेता के खिलाफ यह दूसरा बड़ा हमला किया है। उस समय यूएस सेंट्रल कमांड ने एक बयान दिया था कि पेंटागन(Pentagon) ने 20 सितंबर को सीरिया के इदलिब में अल कायदा के एक वरिष्ठ नेता के खिलाफ हमला किया था। यह हमला विद्रोही के नियंत्रण वाले एरिया उत्तर-पश्चिमी सीरिया में किया गया था। इसमें अल-कायदा का एक सीनियर लीडर सलीम अबू-अहमद मारा गया था।

यह भी पढ़ें-Bangladesh में हिंसा: मस्जिद से कुरान उठाकर दुर्गा पूजा पंडाल में रखकर दंगा कराने वाला इकबाल हुसैन अरेस्ट

2011 से सीरिया में चल रहा युद्ध
बता दें कि सीरिया का इदलिब और पड़ोसी अलेप्पो का बड़ा हिस्सा सीरियाई सशस्त्र विपक्ष के हाथों में है, जो अल-कायदा से जुड़े हयात तहरीर अल-शाम सहित सशस्त्र समूहों का एक हिस्सा है। सीरिया में 2011 से गृहयुद्ध छिड़ा हुआ है। अब तक युद्ध में लगभग 5 लाख लोग मारे जा चुके हैं। इस लड़ाई में अल-कायदा, इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड द लेवेंट (ISIL, जिसे ISIS भी कहा जाता है) और अन्य संबद्ध समूहों से जुड़ीं विदेशी सेनाएं, मिलिशिया और अन्य सशस्त्र समूह शामिल हैं। बता दें कि अरब क्रांति के बाद मार्च, 2011 में सीरिया के दक्षिणी शहर दाराआ में भी लोकतंत्र के समर्थन में आंदोलन शुरू हुए थे। इसके बाद तानाशाह बशर अल असाद ने विरोधियों को कुचलना शुरू किया। 2012 में सीरिया में गृहयुद्ध चरम पर पहुंच गया। अब यह देश बर्बाद हो चुका है।

यह भी पढ़ें-बांग्लादेश में रोहिंग्या कैम्प की मस्जिद पर हमला, 7 लोगों की मौत; म्यांमार के विद्रोही गुट ARSA पर शक


 

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद