BBC की रिपोर्ट के अनुसार टिम फ्राइड को ब्लैक माम्बा, कोबरा, करैत और ताइपन जैसे बेहद जहरीले सांपों ने 200 से ज्यादा बार काटा है। उन्हें 700 से ज्यादा बार सांप के जहर का इंजेक्शन दिया गया है। वह अब तक जिंदा बचे हुए हैं। एक बार वह लगातार दो कोबरा के काटने के बाद कोमा में चले गए थे, लेकिन हार नहीं मानी।