अमेरिका: मां ने बेटे को 8 साल तक बनाकर रखा sex slave, बोलती थी- बेड पर निभाओ डैडी वाला रोल

अमेरिका के टेक्सास राज्य के ह्यूस्टन में रहने वाली एक महिला ने अपने ही बेटे को सेक्स स्लेव बनाकर आठ साल तक रखा। वह बेटे से कहती थी कि बेड पर डैडी वाला रोल निभाओ।

ह्यूस्टन (अमेरिका)। अमेरिका के टेक्सास राज्य के ह्यूस्टन में आठ साल पहले लापता हुआ रूडी फरियास नाम का युवक सामने आया है। वह जब लापता हुआ था तब उसकी उम्र 17 साल थी। पिछले दिनों वह चर्च के सामने मिला। एक स्थानीय एक्टिविस्ट क्वानेल एक्स ने रूडी फरियास के बारे में सनसनीखेज जानकारी दी है।

एक्टिविस्ट ने बताया है कि रूडी आठ साल तक अपनी मां जेनी सैन्टाना के साथ रहा। जेनी सैन्टाना ने रूडी को सेक्स स्लेव बनाकर रखा और दुनिया से उसके बार में झूठ बोलती रही। उसने इस दौरान रूडी के साथ दुर्व्यवहार भी किया। एक्टिविस्ट ने कहा कि जेनी अपने बेटे से बेड पर डैडी का रोल निभाने के लिए कहती थी। उसने उससे कहा कि उसे पति बनना है। वह अपने बेटे को डराकर रखती थी और कहती थी कि बात नहीं मानने पर पुलिस में शिकायत कर देगी। उसे जेल जाना होगा।

Latest Videos

रूडी को अपने साथ बेड पर सुलाती थी जेनी

ह्यूस्टन पुलिस विभाग की लापता व्यक्ति इकाई के अधिकारी ने एक होटल में एक्टिविस्ट क्वानेल की उपस्थिति में रूडी फारियास और उनकी मां जेनी सैन्टाना से पूछताछ की। एक्टिविस्ट ने बताया कि रूडी ने कहा है कि उसकी मां उसे अपने साथ बेड पर सुलाती थी। रूडी ने एक्टिविस्ट से कहा कि वह अपनी जिंदगी वापस चाहता है। वह गुलामों की तरह जीते-जीते थक गया है।

2015 में मां ने की थी रूडी के लापता होने की शिकायत

जेनी सैन्टाना ने 2015 में अपने बेटे रूडी के लापता होने की शिकायत पुलिस से की थी। उस वक्त रूडी की उम्र 17 साल थी। जेनी ने पुलिस को बताया था कि रूडी दो कुत्तों को टहलाने गया था। दोनों कुत्ते तो घर लौट गए, लेकिन रूडी लापता है। रूडी गुरुवार को एक चर्च के बाहर जीवित मिला था। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने अभी एक्टिविस्ट द्वारा लगाए गए आरोप के बारे में बयान देने से इनकार किया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका