रूस का अमेरिका पर बड़ा आरोप, व्हाइट हाउस के अधिकारी ने कहा-पुतिन नहीं चाहते कि यूक्रेन के साथ शांति समझौता

यूक्रेन और रूस के बीच शांति समझौता के लिए दूसरी हाईलेवल मीटिंग आज से शुरू होने वाली है। हालांकि, अमेरिका के एक अधिकारी ने दावा किया है कि रूस के राष्ट्रपति नहीं चाहते कि शांति समझौता हो। 

वाशिंगटन। अमेरिका ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर एक और आरोप लगाया है। एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन में युद्ध को समाप्त करने के लिए समझौता करने के लिए तैयार नहीं दिख रहे हैं। यूक्रेन और रूस दो सप्ताह से अधिक समय में अपनी पहली आमने-सामने शांति वार्ता की तैयारी कर रहे लेकिन रूस नहीं चाहता कि शांति समझौता हो। अमेरिकी विदेश विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर रॉयटर्स को बताया, "मैंने जो कुछ भी देखा है, वह इस बिंदु पर समझौता करने को तैयार नहीं है।"

अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि रूस यूक्रेन की संप्रभुता को कम करना चाहता है। उधर, तुर्की के राष्ट्रपति तैयप एर्दोगन द्वारा रविवार को पुतिन से बात करने के बाद इस्तांबुल में होने वाली वार्ता में यूक्रेनी अधिकारियों ने सफलता की बेहद कम संभावना जताई है। 

Latest Videos

ज़ेलेंस्की ने कहा यूक्रेन तटस्थ नीति अपनाने पर करेगा विचार

ज़ेलेंस्की ने रविवार को प्रसारित अपनी टिप्पणी में कहा कि यूक्रेन रूस के साथ शांति समझौते के हिस्से के रूप में एक तटस्थ स्थिति अपनाने पर चर्चा करने के लिए तैयार है, लेकिन इस तरह के समझौते की गारंटी तीसरे पक्ष को देनी होगी और जनमत संग्रह कराना होगा।

28 से 30 मार्च तक दोनों प्रतिनिधिमंडल करेंगे वार्ता

यूक्रेन के एक वार्ताकार और राजनेता डेविड अरखामिया ने फेसबुक पर लिखा कि वीडियो वार्ता के एक और दौर के दौरान, 28-30 मार्च को तुर्की में दो प्रतिनिधिमंडलों का अगला व्यक्तिगत दौर आयोजित करने का निर्णय लिया गया। उधर, रूस के प्रमुख वार्ताकार व्लादिमीर मेडिंस्की ने यूक्रेन के साथ आगामी वार्ता की पुष्टि की है। हालांकि, मेडिंस्की ने बताया कि मंगलवार से शुरू वार्ता बुधवार को समाप्त होगा। बता दें कि बीते दस मार्च को अंताल्या में दोनों देशों के शीर्ष प्रतिनिधिमंडल की पहली वार्ता हुई थी। लेकिन यह बातचीत बेनतीजा ही रहा। हालांकि, दोनों पक्षों ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से नियमित बातचीत की है, परंतु दोनों पक्षों के शांति की ओर की जा रही कोशिशें सफल नहीं हो सकीं।

यह भी पढ़ें: 

PMO में सीधी एंट्री पाने वाली कौन है फराह, जो बताती है बुशरा बीबी की दोस्त? पीएम आवास पर जादू टोना की क्या है हकीकत?

बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगवाना चाहिए या नहीं? वैक्सीन को लेकर मन में उठ रहे हर सवाल का यहां जानिए जवाब

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts