अमेरिकी हमले में मारा गया बगदादी का 'वारिस', IS का कुख्यात आतंकी था मुहाजिर

Published : Oct 29, 2019, 07:49 PM ISTUpdated : Oct 29, 2019, 07:55 PM IST
अमेरिकी हमले में मारा गया बगदादी का 'वारिस', IS का कुख्यात आतंकी था मुहाजिर

सार

ट्रंप ने कहा कि अबू बकर अल बगदादी के बाद आईएस के नए सरगरना को भी मार गिराया गया है। जिहादी समूह के खतरनाक आतंकी अबू अल हसन अल मुहाज़िर को भी मौत के घाट उतारा जा चुका है। 

वाशिंगटन. आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS)के  कुख्यात आतंकी और बगदादी के नंबर एक वारिस के भी मारे जाने की खबर है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसकी घोषणा की है। ट्रंप ने कहा कि अबू बकर अल बगदादी के बाद आईएस के नए सरगरना को भी मार गिराया गया है। जिहादी समूह के खतरनाक आतंकी अबू अल हसन अल मुहाज़िर को भी मौत के घाट उतारा जा चुका है। 

इसे भी पढ़ें-  इस डॉग ने बगदादी को खोजने में निभाई अहम भूमिका, ट्रम्प ने फोटो शेयर कर बताया-अद्भुत

ट्रंप ने ट्विटर पर लिखा- अबू बकर अल-बगदादी की जगह लेने वाला उसका 'वारिस' भी अमेरिकी सैनिकों द्वारा खत्म कर दिया गया है। हालांकि राष्ट्रपति ने आतंकी का नाम नहीं लिखा। आपको बता दें कि, अबू अल-हसन अल-मुहाजिर इस्लामिक स्टेट का प्रवक्ता और आईएस का कुख्यात आतंकी था। ट्रंप ने रविवार को उत्तर पश्चिमी सीरिया में अमेरिकी विशेष अभियान बलों द्वारा बगदादी को मारने की घोषणा की। 

अब्दुल्ला करदाश को कहा जा रहा बगदादी का उत्तराधिकारी

इससे पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में खबर थी कि इराक के पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन की सेना में अफसर रह चुके अब्दुल्ला करदाश को बगदादी का उत्तराधिकारी नियुक्त किया गया है। अब्दुल्ला बगदादी का करीबी था और उसके साथ जेल की सजा भी काट चुका है। वह पहले से ही आईएस के रोज के कामकाज को कंट्रोल करता था। अब अमेरिकी सैनानियों ने करदाश को भी घेर कर मार गिराया। 

इसे भी पढ़ें- खुद को पैगंबर के कबीले का बताता था बगदादी, मौलवी से ऐसे बना दुनिया का खूंखार आतंकी

पहले ही घोषणा कर चुके थे ट्रंप

रविवार को बगदादी के मर जाने की घोषणा करते हुए अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने इस्लामिक स्टेट के नए सरगना को भी लेकर बयान दिया था। ट्रंप ने कहा था, "अब आईएस का नेतृत्व जिस हाथ में भी आएगा उस पर हमारी नजर बनी हुई है। हम जानते हैं कि इसे अब कौन संभालेगा और हमें उसका ठिकाना भी पता है।'' 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

एक और अफ्रीकी देश में तख्तापलट, सैनिकों के ग्रुप ने टीवी पर लाइव आकर किया ऐलान
जेल में बंद Imran Khan क्यों बने Pakistan की टेंशन का कारण?