Sunita Williams की वापसी के बाद डोनाल्ड ट्रंप का पहला रिएक्शन आया सामने, कहा- जो वादा किया…

Published : Mar 19, 2025, 10:06 AM IST
Donald trump on sunita william

सार

Sunita Williams: सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर 9 महीने बाद धरती पर लौटे हैं। ट्रंप ने एलन मस्क और स्पेसएक्स को धन्यवाद दिया। 

Sunita Williams: भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की 9 महीने बाद धरती पर वापसी हुई है। दोनों स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल में सवार होकर धरती पर उतरे और अब दुनियाभर में उनकी वापसी का जश्न मनाया जा रहा है। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बयान भी सामने आया है।

डोनाल्ड ट्रंप ने कही ये बात

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "जो वादा किया था, वह निभाया गया। आज वे सुरक्षित रूप से 'गल्प ऑफ अमेरिका' में लौट आए हैं। इसके लिए एलन मस्क, स्पेसएक्स और नासा का धन्यवाद!" राष्ट्रपति ट्रंप ने अमेरिकी मीडिया से कहा कि जब मैं राष्ट्रपति पद पर आया, तो मैंने एलन मस्क से कहा था कि हमें सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को वापस लाना होगा।"

एलन मस्क ने भी नासा और स्पेसएक्स की टीमों को दी बधाई

एलन मस्क ने भी नासा और स्पेसएक्स की टीमों को अंतरिक्ष यात्री की सफल वापसी पर बधाई दी और इस मिशन को प्राथमिकता देने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप का धन्यवाद किया। एलन मस्क ने नासा के साथ मिलकर अपने ड्रैगन यान को अंतरिक्ष में भेजा था।

 

 

बता दें कि आज बुधवार को भारतीय समयानुसार सुबह 3:27 बजे ड्रैगन कैप्सूल ने फ्लोरिडा के समुद्र में सफलतापूर्वक लैंडिंग की और एक नया इतिहास रचा। इस सफलता को लेकर नासा ने स्पेसएक्स को धन्यवाद दिया जिनके सहयोग से ये मिशन कामयाब हो पाया और 9 महीने बाद दोनों अंतरिक्ष यात्री अपने घर वापस लौट पाए।

यह भी पढ़ें: 9 महीने बाद धरती पर लौटीं भारत की बहदुर बेटी सुनीता विलियम्स, सामने आया पहला वीडियो

अंतरिक्ष से वापस आने में क्यों हुई देरी?

बोइंग के स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान में तकनीकी समस्याओं के कारण देरी हुई, जो पिछले साल गर्मियों में बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स द्वारा संचालित एक परीक्षण उड़ान के दौरान सामने आई थी। इन समस्याओं के कारण अंतरिक्ष यात्री को एक सप्ताह के बजाय पूरे नौ महीने तक अंतरिक्ष में रहना पड़ा।

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Japan Earthquake: 7.6 तीव्रता के भूकंप के बाद सुनामी का अलर्ट, 10 फीट ऊंची लहरें उठने की आशंका
पाकिस्तानी संसद में गधे के घुसने का वीडियो वायरल, जानें क्या है इसका सच