अगले महीने अमेरिका जा सकते हैं मोदी, ट्रंप ने फोन कॉल पर कही ये बातें

Published : Jan 28, 2025, 09:28 AM ISTUpdated : Jan 28, 2025, 09:29 AM IST
US President Donald Trump

सार

राष्ट्रपति ट्रंप ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी अगले महीने अमेरिका आ सकते हैं। दोनों नेताओं के बीच फ़ोन पर बातचीत हुई, जिसमें व्यापार और सुरक्षा जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। क्या है इस मुलाकात का असली मकसद?

वर्ल्ड डेस्क। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने अमेरिका की यात्रा कर सकते हैं। व्हाइट हाउस में दोनों नेताओं के बीच बैठक होगी। नरेंद्र मोदी और ट्रंप के बीच फोन पर बात हुई है। पीएम ने ट्रंप को उनके दूसरे कार्यकाल के लिए बधाई दी।

ट्रंप ने इस फोन कॉल को "उत्पादक" बताया है। उन्होंने कहा कि हमने "निष्पक्ष" व्यापार संबंधों की दिशा में कदम बढ़ाने पर बात की है। ट्रंप ने फ्लोरिडा से ज्वाइंट बेस एंड्रयूज लौटते समय एयर फोर्स वन में संवाददाताओं से कहा, "मैंने आज सुबह (सोमवार) उनसे (नरेंद्र मोदी) लंबी बातचीत की। वह अगले महीने संभव है कि फरवरी में व्हाइट हाउस आएंगे। भारत के साथ हमारे बहुत अच्छे संबंध हैं।"

अमेरिका और भारत के बीच बढ़ेगा सहयोग

व्हाइट हाउस ने बयान जारी कर कहा कि ट्रंप और पीएम मोदी ने अमेरिका और भारत के बीच सहयोग बढ़ाने और उसे गहरा करने पर चर्चा की। उन्होंने इंडो-पैसिफिक, मध्य पूर्व और यूरोप में सुरक्षा समेत कई क्षेत्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की। राष्ट्रपति ने भारत द्वारा अमेरिकी हथियारों की खरीद बढ़ाने और निष्पक्ष द्विपक्षीय व्यापार संबंध की दिशा में आगे बढ़ने के महत्व पर बल दिया।

इंडो-पैसिफिक क्वाड साझेदारी बढ़ाने पर जोर

व्हाइट हाउस ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के व्हाइट हाउस आने की योजना पर बात हुई है। पीएम मोदी और ट्रंप ने अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी और इंडो-पैसिफिक क्वाड साझेदारी को आगे बढ़ाने पर जोर दिया है। भारत इस साल के अंत में पहली बार क्वाड नेताओं की मेजबानी करेगा"।

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने ट्रंप को दी दूसरे कार्यकाल की बधाई, जानें किन मुद्दों पर हुई बात

बता दें कि ट्रंप और मोदी के बीच अच्छे दोस्ताना संबंध हैं। राष्ट्रपति के रूप में पहले कार्यकाल के दौरान ट्रंप की आखिरी विदेश यात्रा भारत की थी। दोनों ने सितंबर 2019 में ह्यूस्टन और फरवरी 2020 में अहमदाबाद में दो अलग-अलग रैलियों में हजारों लोगों को संबोधित किया था।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

शादी का झूठा वादा कर दुष्कर्म का आरोप, बुरा फंसा तेज गेंदबाज!
मुंह में गिरी पत्ती थूकने पर 86 साल के बुजुर्ग पर 30000 का जुर्माना, पढ़ें इस देश की अजीब कहानी